25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 बांसुरी वादकों ने ए​क साथ छेड़ी धुन,झूमे उठे श्रोता

बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने युवाओं में बांसुरी के प्रति बढ़ती दीवानगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक दिन पूरी दुनिया में बांसुरी के स्वर सुनाई देंगे...

2 min read
Google source verification
flute players

flute players

(मुंबई): गोकुल, मथुरा , वृन्दावन में जब कन्हैया की बांसुरी बजती थी तो गोपियाँ ही क्या सारे जनमानस थिरकने लगते थे। रविवार को प्रभादेवी स्थित रविंद्र नाट्य मंदिर में पद्म विभूषण पुरस्कृत बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के 80वें जन्मदिवस समारोह पर आयोजित बांसुरी उत्सव में जब 80 बांसुरी वादकों ने धुन छेड़ी तो उपस्थित जनसमुदाय बांसुरी के धुन पर झूमने लगा।


पंडित शिवकुमार शर्मा को किया गया सम्मानित

पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के शिष्य विवेक सोनार द्वारा स्थापित संस्था गुरुकुल प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को सात दशक तक अतुलनीय योगदान के लिए " फ्लूट लीजेंड पंडित हरिप्रसाद चौरसिया पुरस्कार " से सम्मानित किया गया।


संगीत प्रेमी छात्रों के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम-तावड़े

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्य के सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि संगीत , खेल व साहित्य क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए अब महाराष्ट्र में ओपन बोर्ड बनाया गया है जिसमें ५ वीं, ८ वीं व दसवीं की बोर्ड परीक्षा घर बैठकर पढाई करके भी दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ओपन बोर्ड गठन से संगीत , खेल व साहित्य क्षेत्र में रूचि लेने वाले विद्यार्थी अब पढ़ाई भी अपने समयानुसार कर सकेंगे।


पूरी दुनिया में सुनाई देंगे बांसुरी के स्वर

बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने युवाओं में बांसुरी के प्रति बढ़ती दीवानगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक दिन पूरी दुनिया में बांसुरी के स्वर सुनाई देंगे। संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा ने पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को अपना बेहतर मित्र बताते हुए कहा कि मेरे लिए मित्रता ही सबसे बड़ा पुरस्कार है। बांसुरी उत्सव में सरोद वादक अमान व अयान अली खान की जुगलबंदी भी प्रस्तुत की गई। गुरुकुल प्रतिष्ठान के संस्थापक विवेक सोनार ने बताया कि संस्था के माध्यम से बांसुरी के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देना है।