26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारावी पुनर्विकास समिति ने दी चेतावनी, बंद कर देंगे पूरी मुंबई…

विकास परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री को चेतावनी 'तुरंत शुरू किया जाए काम'

2 min read
Google source verification
Patrika Pic

धारावी पुनर्विकास समिति ने दी चेतावनी, बंद कर देंगे पूरी मुंबई...

मुंबई. एशिया में अपना अलग नाम बना चुकी धारावी के पुनर्विकास के लिए निविदा प्रक्रिया के कार्यान्वयन के बाद भी परियोजना का काम शुरू नहीं हो रहा है। वहीं दिन पर दिन धारावी के पुनर्विकास को लेकर हो रही लेट-लतीफी से धारावीवासियों में रोष है, उन्हें लग रहा है कि अभी और भी ज्यादा समय लगने वाला है। इसे लेकर धारावी पुनर्विकास समिति ने राज्य की फडणवीस सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने परियोजना को तुरंत शुरू नहीं किया तो वे मिलकर पूरी मुंबई बंद कर देंगे।

सरकार जारी नहीं कर रही एक पत्र...
विदित हो कि धारावी पुनर्विकास समिति की ओर से मंगलवार को शासकीय विश्रामगृह में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कोरडे ने चेतावनी दी है कि 2004 में धारावी परियोजना की लागत 5600 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जिसकी आज कीमत 27,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इस परियोजना से संबंधित कई निविदा निकलने के बाद भी 15 साल से ज्यादा समय होने पर भी काम में रुकावट डाली जा रही है। महाराष्ट्र सरकार जानबूझकर धारावीवासियों को उनके विकास से वंचित कर रही है। वहीं कोरडे ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया के लिए योग्य कंपनी को एक पत्र जारी करना आवश्यक होता है, लेकिन एक परिपक्व निविदाकर्ता को सरकार की ओर से अभी तक कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है। इसीलिए लिए धारावी के विकास में लेट-लतीफी हो रही है।

मास्टर प्लान का इंतजार...
सरकार की ऐसी दोहरी नीति के चलते धारावी पुनर्विकास की परियोजना में बार-बार देरी हो रही है। इसलिए सरकार की ओर से इस परियोजना के लिए तत्काल मास्टर प्लान की मांग करते हुए कोरडे ने कहा कि इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिला जाएगा और इस मामले पर कोई सकारात्मक हल न निकलने के बाद सरकार धारावीवासियों के बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे। धारावी के पास मध्य, पश्चिम, हार्बर रेलवे और मुंबई से आने वाले मुख्य राजमार्ग हैं। इन मार्गों को बंद करते ही पूरी मुंबई बंद हो जाएगी।