
वन ग्राम झिरिया के साल वनों में होगा रैली कोसा का उत्पादन, दी गई जानकारी
मुंगेली. हमर जंगल हमर आजीविका योजना के तहत मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के वन ग्राम झिरिया का चयन किया गया है। झिरिया में शासन की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में रेशम विभाग द्वारा आज मंगलवार को झिरिया में शिविर लगाकर हितग्राहियों को रैली कोसा उत्पादन के संबंध में जानकारी दी गई। बस्तर के रैली कोसा से झिरिया के आदिवासियों की आय बढ़ेगी।
सहायक संचालक रेशम ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के केवल बस्तर में पाये जाने वाला नैसर्गिक कोसा जो वहां के साल वनों में नैसर्गिक रूप से होता है एवं वहां के निवासियों द्वारा प्रति वर्ष करोड़ों की संख्या में एकत्रित किया जाता है जो कि उनकी आय का अच्छा साधन है। सहायक संचालक रेशम उईके और फील्ड आफिसर शर्मा ने बताया कि रैली कोसा आकार में सभी प्रकार के कोसा फलों से आकार में बड़ा होता है तथा उत्कृष्ट गुणवत्ता का सिल्क धारण किये होता है। जिला प्रशासन की पहल पर मुंगेली जिले के वन ग्राम झिरिया के साल वन में रैली कोसा का प्रगुणन कैम्प कर निषेचित मादा तितलियोंं को छोड़ा जा रहा है, जिसमें बार-बार स्व प्रगुणित होकर कोसा तितली जगह-जगह अण्डे व रैली कोसा का नैसर्गिक उत्पादन हो सके। उन्होंने बताया कि बस्तर से डेढ़ लाख कोसा फल लाया गया है। इसे झिरिया के साल वनों में प्रयोग किया जा रहा है।
छात्रवृत्ति के लिए पात्र विद्यार्थियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश- मुंगेलीञ्चपत्रिका. संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा सत्र 2018-19 में प्रथम 4 माह की छात्रवृत्ति का भुगतान माह सितंबर/अक्टूबर में तथा शेष 6 माह का भुगतान दिसंबर में किया जाना है। छात्रवृत्ति भुगतान के लिए पोर्टल पर कक्षा 1ली, 3री, 6वीं, 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों का नया पंजीयन व शेष कक्षाओं के पूर्व से पंजीकृत सफल भुगतान के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर अद्यतन किया जाएगा। सत्र 2018-19 के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा अस्वच्छ धंधा व्यवसाय से जुड़े परिवार के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के नाम्र्स में शासन स्तर से संशोधन किया गया है। पोर्टल पर दिये गये प्रावधान अनुसार कक्षा 1ली से 8वीं तक के शास. व कक्षा 1ली से 12वीं तक की अशासकीय शालाओं के पात्र छात्रों की संबंधित शाला के लॉगिन से पंजीयन व अद्यतन किया जा सकेगा। इस सम्बंध में डीईओ ने नाम्र्स के अनुसार जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ला शिक्षा अधिकारी ने छात्रवृत्ति के नाम्र्स अनुसार पात्र सभी विद्यार्थियों की आवश्यक जानकारी के साथ बैंक खाते, आधार नम्बर से खाते का लिंक होना, जाति व आय प्रमाण पत्र तथा अस्वच्छधंधा व्यवसाय के परिवार के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु वर्तमान वर्ष का व्यवसाय प्रमाण पत्र आदि जानकारी सभी शाला स्तर पर अद्यतन कर संबंधित लॉगिन से समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है।
Published on:
29 Sept 2018 11:23 am

बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
