शारदीय नवरात्रि पर्व इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी साबित होने वाला है। 16 साल के बाद पड़ रहे दस दिनों की नवारात्रि में माता की विशेष कृपा श्रद्धालुओं को मिलने वाली है। कलश स्थापना सुबह 11.30 से 12.30 बजे शुभ मुहूर्त है। ज्योतिषों के अनुसार नवरात्रि की तिथि बढ़ाना शुभ संकेत है, जिसमें पूरी विधि विधान से मां आदिशक्ति के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना करने वालों को सिद्धि व शक्ति का लाभ मिलता है। नगर के टिकरीपारा, ठाकुरपारा, ब्लाक रोड, संगम नगर, बजरंग नगर, तमेरपारा, होलिका चौक, गुप्ता पारा, कालीबाडी चौक, पुराना थाना, अमहा चौक, बरेला, अजाद नगर, कोटला मैदान, मंडी चौक व सुभाष नगर सहित नगर भर में करीब 150 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित होगी। वही नगर सहित क्षेत्र के मंदिरों में ज्योति कलश की तैयारियंा पूरी कर ली गई है।