16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सज गए मां के दरबार, नवरात्रि आज से

ज्योतिषों के अनुसार नवरात्रि की तिथि बढ़ाना शुभ संकेत है, जिसमें पूरी विधि विधान से मां आदिशक्ति के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना करने वालों को सिद्धि व शक्ति का लाभ मिलता है

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Oct 01, 2016

Navratri Festival, Maa Durga Pooja, Mantra and Vid

Navratri Festival, Maa Durga Pooja, Mantra and Vidhi

तखतपुर.
शारदीय नवरात्रि पर्व इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी साबित होने वाला है। 16 साल के बाद पड़ रहे दस दिनों की नवारात्रि में माता की विशेष कृपा श्रद्धालुओं को मिलने वाली है। कलश स्थापना सुबह 11.30 से 12.30 बजे शुभ मुहूर्त है। ज्योतिषों के अनुसार नवरात्रि की तिथि बढ़ाना शुभ संकेत है, जिसमें पूरी विधि विधान से मां आदिशक्ति के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना करने वालों को सिद्धि व शक्ति का लाभ मिलता है। नगर के टिकरीपारा, ठाकुरपारा, ब्लाक रोड, संगम नगर, बजरंग नगर, तमेरपारा, होलिका चौक, गुप्ता पारा, कालीबाडी चौक, पुराना थाना, अमहा चौक, बरेला, अजाद नगर, कोटला मैदान, मंडी चौक व सुभाष नगर सहित नगर भर में करीब 150 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित होगी। वही नगर सहित क्षेत्र के मंदिरों में ज्योति कलश की तैयारियंा पूरी कर ली गई है।


नगर मां महामाया मंदिर, चण्डी मंदिर, पाठ बाबा, बरेला महामाया मंदिर, बरेला महामाया मंदिर, जरौंध दुर्गा मंदिर, हथनी दुर्गा मंदिर, टिकरीपारा शीतला चौक, सहित अन्य मंदिरों में ज्योति कक्षों की साफ-सफाई से लेकर रंग -रोगन का काम पूरा कर लिया गया है। नगर में इस बार सर्वाधिक महंगी मूर्तिया मंड़ी चौक, संगम नगर, गुप्ता पारा, तमेरपारा, गजेंद्र नगर, काली बाड़ी, देवांगनपारा में देखने को मिलेगी। इसके अलावा जनकपुर में झांकिया भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस बार सर्वाधिक आकर्षण की मूर्ति 9 शेर के साथ 9 माता रानी की प्रतिमा है, जो सदर बाजार और मंड़ी चौक के पास देखने को मिलेगी।


आज से प्रज्ज्वलित होंगे ज्योति कलश

पथरिया. पितृ पक्ष समाप्त होते ही शुक्ल पक्ष नवरात्र के लिये नगर में साफ -सफाई व दुर्गा पंडालों से सुशोभित होने लगा है। नगर के साथ साथ आसपास के गांवों मे भी दुर्गा पंडाल तैयार हो गए हैं, जिसमे मां दुर्गा कि प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक देवी सेवा व पूजा पाठ की जाएगी। इसके साथ ही नगर के प्राचीन्तम माहामाया मंदिर मे हर वर्ष कि भांति मनोकामना ज्येाति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। नगर के आजाद चौक, लौदा पारा, सप्ताहिक बजार चौक, हाईस्कूल चौक, शिव मंदिर चौक चोरभटटी, शारदा चौक व बुढ़ा देव पारा आदि स्थानों पर पंडाल सजे हैं। माहामाया मंदिर चोरभट्टी के आचार्य वृंदा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सुबह 11 से 12 बजे के बीच ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी।

ये भी पढ़ें

image