इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ने कहा कि अभियान में 8 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। यह एक पुनित कार्य के साथ ही हम सभी की जरूरत भी है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा प्रतिवर्ष लगाए और उसे सुरक्षा का प्रदान करे। इससे क्षेत्र ऑक्सीजोन में तब्दील होगा और यह सभी को स्वच्छ वायू प्रदान करेंगा। खुडिया में वन विभाग के कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह, सभापति सुरेश कश्यप, सभापति गणेश साहू, दिलीप सिंह पोर्ते, जवाहर दिवाकर, हेमकली पाटले व वनविभाग के अफसर व स्टाफ ने पौधे लगाए। वहीं ग्राम पंचायत फुलवारी एफ में महिला समूह के सदस्यों के साथ पौधे लगाए गए। यहां सरपंच गणेश जायसवाल व पंचों ने भी पौधे लगाए।