23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 7 फेरे में सिर्फ अटूट बंधन ही नहीं बल्कि समृद्घ जीवन का भी छिपा है राज, जीवन भर रहेंगे खुशहाल

जिस तरह शांत और धीरज के साथ आप अपनी शादी को निभाते हैं। उसी तरह धीरज के साथ दीर्घकालिक निवेश में भी आपको धीरज के साथ निवेश करना चाहिए। जितना धीरज आप रखेगे उतना ही फायदा आपको होगा।

3 min read
Google source verification
Investment

शादी के 7 फेरे में सिर्फ अटूट बंधन ही नहीं बल्कि समृद्घ जीवन का भी छिपा है राज, जीवन भर रहेंगे खुशहाल

नर्इ दिल्ली। शादी केवल एक पवित्र रिश्ता ही नहीं बल्कि दो लोगों के बीच एक साथ जीवन जीने का पार्टनरशिप है। शादी में दोनो ही लोग एक दूसरे की सुरक्षा और खुशी का ध्यान रखाते हैं। शादी में सात फेरे लेते वक्त पती और पत्नी एक दूसरे से सात वचन लेते हैं। जिस तरह से पती और पत्नी एक साथ सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए कसमें खाते हैं। अगर हम अापको बोलें की इनवेस्टमेंट भी ठीक शादी की तरह होती है तो आप शायद इसे जानकर चौंक जाएंगे। लेकिन अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जिस तरह से शादी को निभाते है। ठीक उसी तरह से आपको अपने इनवेस्टमेंट को निभाना हैं। निवेश के ये सात बातें आपको जरूर ही आपके बेहतर भविष्य के लिए वित्तीय मजबूती देंगी। तो आइए जानते हैं कि निवेश से जुड़ी ये खास बातें आपके रिश्ते के लिए कितने फायदेमंद है।

1. शादी के प्रत्येक वचन पवित्र धागे को संभालने और हर उस चीज को दूर रखाने की कसमें लेते है जो इस पवित्र धागे को हानि पंहुचा सके। उसी तरह आपको इनवेस्टमेंट के लिए भी कसम खानी चाहिए। विवाह व्यक्तिगत विकास का संकेत है, उसी तरह हमारे निवेश हमारे वित्तीय विकास को आकार देते हैं। विवाह के इन सात वचनों के साथ इनवेस्टमेंट की भी प्रतिज्ञाओं का पालन करें, और आप कल के लक्ष्यों तक आसानी से पहुंच जाएगे


2. जिस तरह शांत और धीरज के साथ आप अपनी शादी को निभाते हैं। उसी तरह धीरज के साथ दीर्घकालिक निवेश में भी आपको धीरज के साथ निवेश करना चाहिए। जितना धीरज आप रखेगे उतना ही फायदा आपको होगा।

3. अगर आप अपने साथी पर भरोसा करते हैं, तो कोई कुछ भी कहे आप उनकी बातों पर ध्यान नहीं देगे। इसी तरह, आप अपने स्टॉक की विकास क्षमता पर भरोसा रखे आपका ब्रोकर मित्र आपको स्टॉक बेचने के लिए कितनी ही सलाह क्यों न दे आप उसकी बातों पर ध्यान न दे।


4. जिस तरह आपके पति या पत्नी शादी के बाद अपके लिए सबसे पहले और सबसे जरूरी व्यक्ति होते हैं। उसी तरह अपकी फाइनेंस लाइफ में आपकी इनवेस्टमेंट आपके लिए सबसे पहले और जरुरी होनी चाहिए। फिर चाहे आपके दोस्त ,ब्रोकर या मीडिया कुछ भी बोले आपको ध्यान नहीं देना हैं। लेकिन याद रहे इनवेस्टमेंट करने से पहले सारी बातों का अच्छे से पता कर लें। यदि शुरू करने से पहले ही आपने पूरी तरह से सावधानी बरती तो आप पहले से ही आधे विजेता हैं।

5. अगर कभी आपके पति या पत्नी से लड़ाई हो जाती है तो आप बात करके कारण जानकर उसे सुलझाने की कोशिश करते है। ठीक इसी तरह की चाल आपके निवेश पर लागू होती है। अगर आप आपने इनवेस्टमेंट को अच्छी तरह से समझ जायेंगे तो उससे होने वाले फायदे और नुकसान से हमेशा ही वाकिफ रहेंगे। कई इनवेस्टमेंट आपको फायदे पहुंचायेगे तो कई नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर कभी आपको इनवेस्टमेंट में नुकसान हुआ है तो उस नुकसान का कारण जरुर जान लेें। इससे आपको आगे नुकसान होने का मौका कम होगा।


6. जिस तरह से बिना एक दूसरे को समझे शादी को निभाना मुश्किल हैं उसी तरह से स्टॉक मार्केट में बिना समझदारी के टिक पाना मुश्किल हैं। अगर कभी आपके स्टॉक में गिरावाट हो जाए तो समझदारी से काम ले क्योंकि स्टॉकस में उतार-चढाव चलता ही रहता हैं। इसका ये मतलब ये बिल्कुल नहीं है की आपका पैसा डूब गया। अपने भावनाओं को अपनी इनवेस्टमेंट से दूर रखे और समझदारी से काम लें।


7. जिस तरह शादी हर दिन बेहतर होती चली जाती हैं। ऐसा ही कुछ स्टॉक मार्किट में भी होता हैं। भले ही उतार -चढाव आते है पर स्टॉक मार्किट हर दिन बेहतर होले की कोशिश करता हैं। आप स्टॉक मार्किट को लेकर सबसे बड़ी गलती आप तब करते है जब स्टॉक मार्किट में आपके स्टॉक नीचे आते है तो आप उसे कम दामों में बेच देते है। आपके ऐसा करना गलत है ये एक लंबे चलने वाले रिश्तों के लक्षण नहीं हैं। अगर आप स्टॉक मार्किट में टीकना चाहते है तो ऐसा मत करना।