18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर बनेंगे आधार सेवा केंद्र, हर मुश्किल होगी आसान

इन आधार सेवा केंद्रों के स्थापित होने के बाद लोगों को एक ही छत नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी।

2 min read
Google source verification
Aadhar Card

पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर बनेंगे आधार सेवा केंद्र, हर मुश्किल होगी आसान

नई दिल्ली। यदि आप अपने आधार कार्ड में बदलाव या परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं तो जल्द ही आपके लिए नई सुविधा शुरू होने वाली है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत पूरे देश में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन सेवा केंद्रों पर नया आधार कार्ड बनवाने से लेकर अपडेशन तक सभी कार्य होंगे। इसका फायदा यह होगा कि लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल जाएंगी और उनकी हर मुश्किल आसान हो जाएगी।

जल्द शुरू होगा पहला चरण

हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा है कि नामांकन और अपडेशन की सुविधा को सरल बनाने के लिए पूरे देश में आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए पहले चरण की शुरुआत जल्द होगी। UIDAI के सीईओ के अनुसार, पहले चरण के लिए पूरे देश के 53 शहरों और नगरों का चयन किया गया है। इन शहरों और नगरों में कुल 114 आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें सभी राज्यों की राजधानी भी शामिल हैं।

एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन डाटा अपडेट न होने के कारण लोग सुविधाओँ से वंचित रह जाते हैं। इसके बाद लोगों को डाटा अपडेशन के लिए भटकना पड़ता है। एेसे लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं देने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अभी बैंकों, डाकघरों और सरकारी परिसरों में चल रहे आधार केंद्रों पर अपडेशन का कार्य चल रहा है। आधार सेवा केंद्रों की स्थापना के बाद भी यह केंद्र अपडेशन कार्य करते रहेंगे।