
बिजनेस साइकल फंड लॉन्च, 4 सितंबर को होगा बंद
महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने बिजनेस साइकल फंड लॉन्च किया है। 21 अगस्त से खुला यह नया फंड ऑफर 4 सितंबर को बंद होगा। 13 सितंबर के बाद यह फिर से हमेशा निवेश के लिए खुलेगा। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बिजनेस साइकल आधारित निवेश वाली थीम पर फोकस करेगी। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है, जो लंबे समय में इक्विटी और इससे संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश कर पूंजी में फायदा चाहते हैं। इसका उद्देश्य उन कंपनियों और सेक्टर में फोकस करने का है, जो सक्रिय पोर्टफोलियो अलोकेशन के जरिये बिजनेस साइकल में भागीदार होती हैं।
एकमुश्त और एसआईपी दोनों के लिए बेहतर
कंपनी के एमडी एवं सीईओ एंथोनी हरेडिया ने कहा कि हम निवेशकों को उनके मुख्य फंड पोर्टफोलियो में दीर्घकालिक सामरिक गेम जोडऩे का अवसर प्रदान करते हैं। यह फंड हमारे मौजूदा उत्पाद पोर्टफोलियो का पूरक है और यह एकमुश्त और एसआईपी निवेश दोनों के लिए उपयुक्त है। फंड का रणनीतिक लक्ष्य आर्थिक चक्र और बाजार चक्र को इंटीग्रेट करना है, ताकि लंबे समय में पूंजी से लाभ उत्पन्न करने के लिए व्यापार चक्रके चरणों के आधार पर क्षेत्रीय प्राथमिकताओं के आधार पर पोर्टफोलियो का निर्माण किया जा सके।
उच्च-गुणवत्ता वाली कंपनियों में निवेश
अनुकूल व्यावसायिक चक्रों के दौरान, फंड उच्च-गुणवत्ता वाली कंपनियों में निवेश पर जोर देगा। बाजार पूंजीकरण में विविधता सुनिश्चित करेगा और विविध निवेश संभावनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगा। इसके अतिरिक्त, फंड रणनीतिक रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो अलग-अलग व्यापार चक्र चरणों से मेल खाते हैं।
Published on:
22 Aug 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
