14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैफे कॉफी डे ने नया सुपरमेन्यू पेश किया

CCD ने एक नए सुपर टेस्टी 'सुपरमेन्यू' पेश की है, जिसमें कपकेक्स, सूप्स, सैंडविचेज एवं बर्गर्स की विविध किस्मों का समावेश किया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 18, 2015

CCD

CCD

नई दिल्ली। देश में कॉफी संस्कृति के प्रणेता कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ने एक नए सुपर टेस्टी 'सुपरमेन्यू' पेश की है, जिसमें कपकेक्स, सूप्स, सैंडविचेज एवं बर्गर्स की विविध किस्मों का समावेश किया गया है। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि मेन्यू की शुरुआत दो सूप वैरिएंट्स के साथ होती है, जिसे गार्लिक ब्रेड के साइड पोर्शन के साथ परोसा जाता है। यह हॉट एंड क्रीमी 'मशरुम मार्वेल सूप' पिसी काली मिर्च एवं डेयरी फोम के दिव्य स्वाद से सुसज्जित है।

मेन्यू में एक और सुपर सूप 'टैंगी टोमैटिना' है, जो रसदार टमाटर एवं स्वीट बेल पेपर का सम्मिश्रण है। यह मुंह में पानी भर देने की गारंटी देता है। स्वाद का यह जादू कपकेक्स के साथ भी जारी रहता है। 'बेरी बाइट कपकेक' एवं 'कोकोआ कपकेक' स्ट्राबेरी एवं चॉकलेट से युक्त है। इस मस्ती में केक्स एवं पेस्ट्रीज की अतिस्वादिस्ट शृंखला का भी समावेश है, जिसमें 'हैजलनट कैरट सेलिब्रेशन केक', 'प्योर इंडल्जेंस सेलिब्रेशन केक' एवं 'कोकोआ फैन्टेसी स्लाइस केक' शामिल है।

कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के समूह सलाहकार संजीव मेडिरैटा ने कहा, 'कैफे कॉफी डे उन कॉफी प्रेमियों के प्यार से फल-फूल रहा है, जो मानते हैं कि हमारे आउटलेट्स उनके मिलने-जुलने के लिए पसंदीदा स्थान हैं। सुपरमेन्यू खान-पान प्रेमियों के लिए इस सीजन का हमारी तरफ से एक शानदार उपहार है, विशेषकर युवाओं के लिए। वे निश्चित रुप से यहां पर उपलब्ध विकल्पों की स्वादिष्ट शृंखला के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। एक बेहतरीन अनुभव उपलब्ध कराने के लिए इस मेन्यू को कपकेक्स के मीठेपन, सूप के तीखेपन एवं सैंडविचेज व बर्गर्स की सुगंधि के आकर्षण के संतुलन के साथ तैयार किया गया है।'

ये भी पढ़ें

image