script

नए साल पर 500 रुपए से बन जाएंगे 10 करोड़ के मालिक, बस करना होगा ये छोटा सा काम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2019 03:37:40 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

अगर आप 10 करोड़ रुपए के मालिक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर रोज 500 रुपए यानी हर माह 15,000 रुपए की बचत करनी होगी।

money making tips

नए साल पर 500 रुपए से बन जाएंगे 10 करोड़ के मालिक, बस करना होगा ये छोटा सा काम

नई दिल्ली। 2019 की शुरुआत हो चुकी है। हर कोई चाहता है कि ये साल उनके लिए मंगलमय हो और दिन प्रति दिन उनकी कमाई बढ़ती जाए। नए वर्ष पर पत्रिका आपको बताएगा कि आप कैसे मात्र 500 रुपए से 10 करोड़ के मालिक बन सकते हैं। अगर आप 10 करोड़ रुपए के मालिक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर रोज 500 रुपए यानी हर माह 15,000 रुपए की बचत करनी होगी। इसके बाद आपको इस पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना होगा। ऐसा करने से आप अगले 30 साल में 10 करोड़ रुपए के मालिक बन जाएंगे। आपको हर साल अपनी इनकम बढ़ाने के लिए अपने फंड का 10 फीसदी ज्यादा इन्वेस्ट भी करना चाहिए। इस तरह करोड़पति बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता।


यहां करें निवेश

500 रुपए को 10 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए आपको इक्विटी म्‍युचुअल फंड एसआईपी (SIP) में निवेश शुरू करना होगा। अगर आप हर माह 15,000 रुपए इक्विटी म्‍युचुअल फंड एसआईपी में निवेश करते हैं और आपके निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो अगले 30 साल में आपका कुल फंड 10.50 करोड़ रुपए हो जाएगा।


पिछले दस सालों से मिलता आ रहा है रिटर्न

पिछले 12 माह में इक्विटी फंडों ने 30 से 50 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। हालांकि ऐसा हमेशा होना संभव नहीं है। क्रिसिल-एएमएफआई के डाटा के मुताबिक इक्विटी फंडों ने पिछले 10 साल में 10.45 फीसदी, पिछले 5 साल में 16.58 फीसदी और पिछले एक साल में 15.31 फीसदी रिटर्न दिया है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो