19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office की शानदार स्कीम: 1,000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 72,505 रुपए

इस हिसाब से अगर आप रोज के 33 रुपए या महीने के 1,000 रुपए जमा करते हैं तो आपको रिटर्न के तौर पर 72,000 रुपए से अधिक की राशि मिलेगी। आइए जानते हैं कैसे खुलेगा खाता और क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया..

2 min read
Google source verification
Post Office

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम: 1,000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 72,505 रुपए

नई दिल्ली। पैसे से पैसा बनाने के लिए कई तरह की स्कीम बाजार में मौजूद है। लेकिन पोस्ट ऑफिस में एक स्कीम ऐसा है जहां आपको बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलता है। अगर आप यहां अपना खाता खुलवाते हैं तो आपको 7.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से अगर आप रोज के 33 रुपए या महीने के 1,000 रुपए जमा करते हैं तो आपको रिटर्न के तौर पर 72,000 रुपए से अधिक की राशि मिलेगी। आइए जानते हैं कैसे खुलेगा खाता और क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया..

कही भी खुलवा सकते हैं यह खाता

पोस्ट ऑफिस की इस खाते को आप देश के किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते हैं। यही नहीं आप चाहे तो एक से ज्यादा खाता भी खुलवा सकते हैं। इसके अलावा 2 लोग मिलकर भी इस खाते को ऑपरेट कर सकते हैं।

33 रुपए की बचत ऐसे बनाएगी मालामाल

पोस्ट ऑफिस की इस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप 33 रुपए हर रोज या 1,000 रुपए महीने जमा कर सकते हैं। मौजूदा के 7.3 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट करें तो अगर आप 33 रुपए रोजाना बचाकर हर महीने 1000 रुपए आरडी में जमा करें तो 5 साल में आपकी रकम 72505 रुपए हो जाएगी। जबकि इस दौरान आपका प्रिंसिपल अमाउंट करीब 60 हजार रुपए होगा।

ऐसे उठा सकते हैं लाभ

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको एक तय तिथि पर हर महीने पैसा जमा करना होगा। आप एक से पंद्रह तारीख तक अपना पैसा जमा कर सकते हैं। 1 तरीख को खुले खाते में आप महीने की 15 तरीख तक डिपॉजिट कर सकते हैं। 16 तरीख को खुले खाते में डिपॉजिट का आखिरी मौका आपके लिए महीने की अंतिम तारीख तक होता है।

72,000 रुपए बनाने के फॉर्मूले को आप ऐसे समझ सकते हैं

अगर आपने 1,000 रुपए महीने के हिसाब से जमा किया तो एक साल में आपने 12,000 रुपए दमा किए। 7.3 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से आपको एक साल में 12,482 का रिटर्न मिला। इसी तरह आगर आपने पांच साल तक पैसा जमा किया तो आपको 72,505 रुपए का रिटर्न मिलेगा।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।