
बचत खाता नहीं बल्कि पोस्ट ऑफिस के इन स्कीम्स में मिलता है अधिक ब्याज
नई दिल्ली। आज के दौर में हर कोर्इ अपने भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित करना चाहता है। ऐसे में बचत करने के लिए लोग अलग-अलग तरह के निवेश करते है। आमतौर पर लोग अपने सेविंग खाते पर सबसे बेहतर मानते हैं। लेकिन हम आपको आपके नजदीकी डाकघर की कुछ स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप छोटे-छोटे निवेश से बड़ी बचत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन से वो स्कीम्स हैं जिनसे आप बड़ी बचत कर सते हैं।
पोस्ट आॅफिस सर्विस स्कीम
सबसे पहले बात करते हैं पोस्ट आॅफिस सर्विस स्कीम्स की। इस स्कीम से आप मात्र 20 रुपये में अपना खाता खुलाव सकते हैं। बता दें कि ये सिर्फ नकदी के माध्यम से ही खोल सकते हैं और यदि आप खाता खालने के लिए 500 रुपये का इस्तेमाल करते हैं तो आपको चेक की भी सुविधा मिलेगी। लेकिन चेक की सुविधा के लिए अपक खाते में न्यूनतम 500 रुपये होना आवश्यक है। इस खाते की एक खास बात ये भी है कि बाद में आप इसमे किसी को नाॅमिनी भी बना सकते है। इसके साथ ही आप इसे एक पोस्ट आॅफिस से दूसरे पोस्ट आॅफिस में ट्रांसफर भी करा सकते हैं। इस खाते पर आपको 4 फीसदी का ब्याज मिलता है।
पोस्ट आॅफिस रिकरिंग अकाउंट
ये एक दूसरे तरह का पोस्ट आॅफिस स्कीम खाता है जिसे आप चेक या कैश के माध्यम से खुलवा सकते हैं। इसमें भी अप किसी को भी नाॅमिनी बना सकते हैं। इस खाते पर मिलने वाला ब्याज दर 6.9 फीसदी है। इस योजना की एक और खास बात ये है कि इसमें आपका एक साल के बाद 50 फीसदी रकम निकालने की भी सुविध मिलती है।
पोस्ट आॅफिस टाइम डिपाॅजिट अकाउंट
यदि आप ये खाता खुलावाते हैं और इसमें अपना बचत जमा करते हैं तो आपको इसपर ब्याज सालाना आधार पर मिलता है। हालांकि इसकी गणना तिमाही आधार पर किया जाता है। इस स्कीम में आप अपनी मर्जी के हिसाब से रकम जमा कर सकते हैं। इस खाते को भी आप एक से दूसरे पोस्ट आॅफिस में ट्रांसफर करवा सकते हैं। इस खाते में आपको एक साल के लिए 6.6 फीसद ब्याज दरए दो साल के लिए 6.7 फीसदी ब्याज दरए तीन साल के लिए 6.9 फीसदी ब्याज दर और 5 साल के लिए निवेश पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
डाकघर मासिक बचत आय
इस खातो को भी कैश या चेक के माध्यम से खुलवा सकते हैं। इस खाते पर आपको 7.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। दूसरे पोस्ट आॅफिस स्कीम्स की तरह ही इसका नाॅमिनेशन भी आप एक बार खाता खोलने के बाद करा सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिक बचत खाता
ये बचत खाता बाकी के स्कीम्स से थोड़ा खास हैए वो इसलिए क्योंकि इस खाते को 60 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। इस स्कीम की एक और खास बात ये है कि यदि किसी व्यक्ति की उम्र 55 साल से 60 साल के बीच है और वो स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेता है तो रिटायरमेंट के तीन माह पहले तक ये खाता खोल सकता है। इस खाते को खोलने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये या फिर इसके गुणांक में राशि की जरूरत होती है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये जमा करवाया जा सकता है जिसपर सालान 8.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस खाते की मेच्योरिटी पीरियड पांच साल की होती है। यदि कोई पति-पत्नी इस खाते को ज्वाइंट खाते के रूप में खुलवाना चाहते हैं तो भी वो इस स्कीम का लाभ उठा सकते है। दूसरे स्कीम की तरह ही इस खाते में ही एक पोस्ट आॅफिस से दूसरे पोस्ट आॅफिस में ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है। उसके साथ ही नाॅमिनेशन की भी सुविधा मिलती है। हालांकि यदि इस खाते पर आपको सालाना 10,000 रुपये से अधिक का ब्याज मिलता है तो उस पर आपको टीडीएस देना काटा जाता है।
15 वर्षीय पीपीएफ
पोस्ट आॅफिस के इस स्कीम का नाम 15 वर्षीय पब्लिक प्रोविडेंट फंड है। इसे आप महज 100 रुपये में भी खुलवा सकते है। इस खाते में आपको एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कराने की अनुमति मिलती है। इस खाते के नाम से ये ज्ञात होता है कि इसकी मेच्योरिटी पीरियड 15 साल की है। इस खाते में भी आप ज्वाइंट अकाउंट खुलाव सकते हैं। यदि आप इसमें एक वित्त वर्ष में एक लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको इस निवेश पर टैक्स छूट भी मिलता है। इस खाते में जमा राशि में आपको 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
Published on:
28 Jun 2018 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
