
PNB की नई स्कीम, 10 हजार रुपए निवेश करने से 111 दिन बाद मिलेंगे इतने ज्यादा पैसे
नई दिल्ली। बेहतर भविष्य के लिए लोग कड़ी परिश्रम कर कमाते हैं और निवेश करते हैं ताकि उन्हें अच्छा रिटर्न मिले। भारत के बड़े सरकारी बैंकों की सूची में शामिल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है। इस सुगम प्लस टर्म डिपॉजिट स्कीम की खास बात ये है कि इस स्कीम में ग्राहकों को महज 111 दिन से लेकर 333 दिन के मैच्योरिटी पीरियड का विकल्प मिलेगा। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में -
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
बैंक ने ट्वीट कर इस स्कीम की घोषणा की है। पीएनबी की सुगम प्लस टर्म डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन का विकल्प मिलेगा। इन स्कीम में 333 दिन वाली एफडी पर बैंक आम नागिरकों को सबसे अधिक ब्याज देगा। 111 दिन और 222 दिन वाली स्कीम पर बैंक 333 दिन वाली स्कीम के मुकाबले कम रिटर्न देगा। PNB की इस नई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि इस स्कीम में प्री-मैच्युरिटी विड्रॉवल की सुविधा नहीं है और प्री-मैच्योर कैंसिलेशन पर 1 फीसदी ब्याज दर से पेनल्टी लगेगी।
10,000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में आप 10,000 रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। 111 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज देगा। 222 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देगा। वहीं 333 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज देगा।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
04 Mar 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
