28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशों में यात्रा करने से पहले जल्द ले लें ट्रैवल इंश्योरेंस, होंगे ये फायदे

अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप भी जल्द ही ट्रैवल इंश्योरेंस ले लें, जिससे कि अगर आपका कोई भी सामान खो जाए या चोरी हो जाए तो आपको नुकसान न उठाना पड़े। इसलिए जरूरी है कि कुछ खास देशों में जाते समय आपके पास यह पॉलिसी हो।

2 min read
Google source verification

image

Shivani Sharma

May 03, 2019

travel insurance

कोई मेडिकल इमर्जेंसी या फिर सामान के खो जाने पर आपको पूरा खर्चा अपनी जेब से भरना होता है। सिर्फ फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में ये सभी रिस्क बेहद कम कॉस्ट में कवर हो जाते हैं। अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप भी जल्द ही ट्रैवल इंश्योरेंस ले लें, जिससे कि अगर आपका कोई भी सामान खो जाए या चोरी हो जाए तो आपको नुकसान न उठाना पड़े। इसलिए जरूरी है कि कुछ खास देशों में जाते समय आपके पास यह पॉलिसी हो।

travel insurance

ये प्लान्स सिंगल ट्रिप, मल्टीपल ट्रिप या इयर-लॉन्ग ट्रैवल के तौर पर अलग-अलग वेरियंट्स में आते हैं। अगर आपने सिंगल ट्रिप का चुनाव किया है तो बेहतर होगा कि ऐसी अवधि की पॉलिसी चुनें जो ट्रिप के बाद भी बरकरार रहे। यात्रा के दौरान देरी या फिर ट्रिप के एक्सटेंड होने की स्थिति में ऐसी पॉलिसी काम आती है।

travel insurance

किसी पॉलिसी को चुनते समय ध्यान रखें कि असल में कितना अमाउंट और कितने लोग कवर हो रहे हैं। पॉलिसी में इमर्जेंसी में अडवांस कैश जैसे फायदे भी शामिल रहते हैं।

travel insurance

यह जरूरी है कि पहले से अगर कोई बीमारी है तो उसकी जानकारी पॉलिसी लेते समय ही दे दें। आमतौर पर पहले से मौजूद बीमारियां इस तरह की पॉलिसी में कवर नहीं होती, लेकिन कुछ जीवनघातक बीमारियां पॉलिसी में कवर हो जाती हैं।

travel insurance

कवरेज और क्लेम लिमिट के साथ ही जरूरी है कि इस बात की जांच करें कि क्लेम की स्थिति में पॉलिसी में दिए गए 'डिडक्टेबल' अमाउंट का पता कर लें। बता दें कि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम अमाउंट के भुगतान से पहले इंश्योर्स व्यक्ति को यह अमाउंट चुकाना होता है।