scriptपोस्ट ऑफिस लेकर आया शानदार स्कीम, मात्र 200 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 21 लाख रुपए | invest 200rs in post office scheme and get 21 lakh rupees | Patrika News
म्यूचुअल फंड

पोस्ट ऑफिस लेकर आया शानदार स्कीम, मात्र 200 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 21 लाख रुपए

पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ योजना में करें निवेश
इस योजना में निवेश करने पर आपको 21 लाख रुपए का फंड मिलेगा

Oct 14, 2019 / 05:31 pm

Shivani Sharma

post_office.jpeg

नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई पैसे की बचत को लेकर परेशान है और बाजार में पैसे से पैसा बनाने के लिए कई तरह की स्कीम मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें खाता खोलने पर आप कुछ ही सालों में लखपति बन जाएंगे और इसमें आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको इसमें सिर्फ 200 रुपए की बचत करनी है।


कुछ ही सालों में बन जाएगा 21 लाख का फंड

आपको बता दें कि आप अपने रोज के खर्च में से 200 रुपए की बचत आसानी से कर सकते हैं और छोटी-छोटी बचत करके ही आप भविष्य में अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस का पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF) आज के समय में बचत करने का सबसे अच्छा विकल्प है। आपको अपने इस अकाउंट में रोज 200 रुपए की बचत करनी है। अगर आप हर रोज यह करते हैं तो इस आधार पर आप स्कीम क्लोज होने तक 21 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं।


कही भी खुलवा सकते हैं यह खाता

पोस्ट ऑफिस की इस खाते को आप देश के किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते हैं। यही नहीं आप चाहे तो एक से ज्यादा खाता भी खुलवा सकते हैं। इसके अलावा 2 लोग मिलकर भी इस खाते को ऑपरेट कर सकते हैं।


ऐसे मिलेंगे 21 लाख रुपए

आपको बता दें कि अगर आज अपकी उम्र 25 साल है और आप अपने खर्चों से सिर्फ 200 रुपये रोज बचाते हैं तो 15 साल बाद इसी बचत से आपको करीब 21 लाख का सपोर्ट मिल जाएगा।


कैसे बनेगा फंड

1. आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत अगर आप सिर्फ 200 रुपए रोज बचाकर निवेश करने की सोच लें तो यह 6000 रुपए महीना हो जाएगा। इस तरह से आपका सालाना निवेश 72000 रुपए होगा।

2. अगर आप ऐसा लगातार आने वाले 15 सालों तक करते हैं तो आपका कुल निवेश 10.80 लाख रुपए का हो जाएगा।

3. इसके साथ ही आपको बता दें कि PPF में अब 8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से ब्याज मिल रहा है, जोकि आपके पैसे में जुड़ता जाएगा।

4. वहीं, अगर 15 साल तक अगर इसी दर से ब्याज मिले तो कुल रिटर्न 21 लाख रुपए हो जाएगा।

5. यानी आपको अपने कुल निवेश पर 10.31 लाख रुपए का ब्याज के रूप में अतिरिक्त फायदा होगा।


100 रुपए देकर खोल सकते हैं खाता

आपको बता दें कि अगर आप अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सिर्फ 100 रुपए देने होंगे क्योंकि पोस्ट ऑफिस में यह खाता 100 रुपए से खुल जाता है, लेकिन इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी है। इसके साथ ही इस खाते में आप एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। इसमें ज्वॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। वहीं यह अकाउंट आप अपने बच्चे के नाम पर भी खोल सकते हैं। हालांकि इसमें प्रीमेच्योर विद्ड्रॉल की सुविधा नहीं है।

Hindi News/ Business / Mutual Funds / पोस्ट ऑफिस लेकर आया शानदार स्कीम, मात्र 200 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 21 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो