19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां खुलवाएं खाता, कुछ साल में ही बन जाएंगे करोड़पति

हम अापको एक एेसा ही तरीका बता रहे हैं जिसमें आप बहुत छोटी रकम खर्ज करनी हाेगी आैर बदले में आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा।

3 min read
Google source verification
Crorepati

नर्इ दिल्ली। अाप भी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते है आैर खुद को आर्थिक तौर मजबूत करना चाहते हैं तो आप पास एक बेहतरीन मौका है। हम अापकाे एक एेसा ही कारगर तरीका बताने जा रहे जिसके इस्तेमाल से आप महज 500 रुपए की शुरुअात से ही खूब पैसा कमा सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।

Crorepati

हम अापको एक एेसा ही तरीका बता रहे हैं जिसमें आप बहुत छोटी रकम खर्ज करनी हाेगी आैर बदले में आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा। एेसा अाप एक बेहतर इंवेस्टमेंट प्लान से कर सकते हैं जिसका ना सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानि एसआइपी है। अगली स्लाइड में हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image
Crorepati

अाप एसआइपी खाता खुलवा सकते हैं जो कि आपको बेहतर इंवेस्टमेंट रिटर्न दे सकता हैं। इस खाते से आपको कम से कम 500 रुपए प्रति माह खर्च करना होगा आैर इसके बदले में आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। आइए हम आपको समझाते हैं कि आखिर कैसे आप एसआइपी स्कीम से पैसे कमा सकते हैं।

Crorepati

यदि आप एक साल के लिए दो हजार रुपए प्रतिमाह अपने एसआइपी खाते में इंवेस्ट करते है तो आपको साल के अंत में 24 हजार रुपए निवेश कर पाएंगे। दो साल के बाद ये निवेश बढ़कर 50,000 रुपए हो जाएगा। एेसे में यदि आपको 10 से 15 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो आपको इसपर मिलने वाला रिटर्न आैर बढ़ता जाएगा।

Crorepati

एेसे में यदि आप एक लंबे समय के लिए के एसआइपी में इंवेस्ट करते हैं तो निश्चित ही आप थोड़े समय बाद खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत कर पाएेंगे। 30 साल के लिए आपके एसआइपी इंवेस्टमेंट से आप एक बड़ी राशि के मालिक बन सकते हैं।

Crorepati

अभी हाल ही में क्रिसिल-एएमएफआइ स्माॅल एंड मिडकैप फंड परफार्मेंस इंडेक्स के मुताबिक जून 2017 को समाप्त पिछले सात सालों में मिड और स्माल-कैप म्यूचुअल फंडों ने सालाना 16.79 फीसदी रिटर्न दिया है। जो कि आपके इंवेस्टमेंट के लिए एक बेहतर संकेत है।

ये भी पढ़ें

image