
Investment Tips : हाइब्रिड फंड्स में करेंगे निवेश तो कम जोखिम में मिलेगा ज्यादा रिटर्न
मुंबई। शेयर बाजार Share Market में रेकॉर्ड तेजी से एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स Aggressive Hybrid Funds की चमक फिर से लौटी है। वर्ष 2021 में पहली बार जुलाई में इस श्रेणी के म्यूचुअल फंड्स mutual funds में अच्छा पूंजी प्रवाह दर्ज किया है। जुलाई में निवेशकों ने एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स में 741 करोड़ का निवेश किया। 2017 से पहले हाइब्रिड श्रेणी निवेशकों के बीच बेहद पसंदीदा थी, क्योंकि इसमें इक्विटी फंड्स के मुकाबले कम जोखिम और बेहतर रिटर्न मिलता है।
टॉप एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स (सालाना रिटर्न)-
क्वांट एब्सल्यूट फंड - 70.63%
बीओआइ एक्सा मिड - 70.46%
आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल- 53.55%
महिंद्रा मैनलाइफ- 50.36%
आइडीएफसी हाइब्रिड- 50.09%
80% इक्विटी में निवेश: इक्विटी बाजारों में तेजी से इस श्रेणी की मांग बढ़ी है। एग्रेसिव हाइब्रिड के लिए 65 से 80% इक्विटी में और शेष फंड डेट प्रतिभूतियों में निवेश करना अनिवार्य है। पिछले 1 साल में 41% का औसत प्रतिफल दिया।
लॉन्ग टर्म में बेहतर:
फंड्स में इक्विटी वाला हिस्सा लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न देता है। डेट सिक्योरिटीज में निवेश वाला हिस्सा प्रतिफल में मजबूती प्रदान करता है और इक्विटी में होने वाले उतार-चढ़ाव को संतुलित करता है।
Published on:
18 Aug 2021 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
