बहुत अच्छा परफॉर्म करने वाली कंपनियों के पीछे भागना अल्पकाल के लिए लाभदायक हो सकता है, लेकिन इससे आपका पोर्टफोलियो काफी विविधतापूर्ण या फिर संकुचित बन सकता है। इस तरह यह आपके निवेश को विविधीकृत कर युचुअल फंड का बेहतर इस्तेमाल करने में सक्षम नहीं है। आपको फोकस सिर्फ बीते समय में अच्छा प्रदर्शन करने वालों पर नहीं होना चाहिए, बल्कि आपको एएमसी की प्रतिष्ठा और प्रबंधन, फंड्स निवेश करने की शैली, रिटर्न देने में निरंतरता और परिसंपत्ति के आकार पर भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही जोखिम सहन करने की क्षमता महत्वपूर्ण हैं।