
Know About Atal Pension Yojna, Premium And its Benefits
नई दिल्ली। रिटायरमेंट ( Retirement ) के बाद की सिक्योरिटी के बारे में सोचना काफी जरूरी है। वो भी तब जब आप कोरोना ( Coronavirus Pandemic ) जैसी महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर होती स्थिति को खुद महसूस कर रहे हों, वो भी तक जब आप कमा रहे हैं। ऐसे में अभी से ही कुछ ऐसा प्लान कर लिया जाए, जिससे भविष्य रिटायरमेंट ( Future Retirement ) के बाद बुढ़ापा तो सुरक्षित तो हो ही जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी ही कोई महामारी की वजह से कमाई के साधन बंद होने लगे तो भी जरूरतें पूरी होती रहें।
जी हां ऐसी ही एक योजना है जिसे कहते हैं अटल पेंशन ( Atal Pension Yojna )। जिसमें मात्र 42 रुपए का प्रीमियम ( Atal Pension Yojna Premium ) हर महीने भरकर अपने बुढ़ापे को सिक्योर किया जा सकता है। इस योजना के दो फायदे हैं पहला तो ये है कि इसमें पेंशन ( Atal Pension Yojna Benefits ) में निवेश करने वालों को 60 वर्ष के बाद एक हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक हर महीने पेंशन मिलती है। वहीं इस योजना को देने से टैक्स बेनिफिट्स भी मिलता है।
कौन ले सकता है योजना और क्या मिलेगा लाभ
- मोदी सरकार ने 2015 में अटल पेंशन की शुरुआत की थी।
- इस योजना को असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था।
-40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है।
- अटल पेंशन योजना में निवेश करने से आपको इनकम टैक्स छूट मिलती है।
- टैक्स बेनिफिट्स लेने के लिए आपको जमा रकम की रसीद दिखानी होती है।
इतना जमा करना होता है मंथली प्रीमियम
- 18 साल के व्यक्ति को 60 साल में 1,000 रुपए मंथली पेंशन के लिए हर महीने 42 रुपए देने होंगे।
- 5,000 रुपये पेंशन के लिए 60 साल पूरे होने तक हर महीने महज 210 रुपए जमा कराने होंगे।
- 40 साल के हैं तो 1,000 रुपए की पेंशन के लिए 291 रुपए देने होंगे।
- 5 हजार पेंशन के लिए 1,454 रुपए हर महीने जमा कराने होंगे।
- बीच में सब्सक्राइबर की मौत पर नॉमिनी को 8.5 लाख रुपए मिलेंगे।
एनपीएस कितनी अलग है एपीवाई
- अटल पेंशन योजना नेशनल पेंशन सिस्टम से काफी अलग है।
- एनपीएस में 60 साल की उम्र तक जमा राशि के आधार पर पेंशन तय होती है।
- अटल पेंशन योजना में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपए के बीच तय रहती है।
- पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली राशि पर निर्भर करेगा।
Updated on:
18 Jun 2020 05:52 pm
Published on:
18 Jun 2020 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
