scriptरोज 11 रुपए निवेश कर एलआईसी की एसआईआईपी योजना में कमा सकते हैं रुपया | know about lic investment scheme siip nivesh plus plan for investors | Patrika News

रोज 11 रुपए निवेश कर एलआईसी की एसआईआईपी योजना में कमा सकते हैं रुपया

Published: Apr 22, 2020 08:36:12 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

हाल ही में एलआईसी ने एलआईसी निवेश प्लस प्लान और एलआईसी SIIP प्लान लॉन्च किए हैं
2 मार्च 2020 से दोनों योजनाओं को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है

photo_2020-04-22_08-23-52.jpg

नई दिल्ली। मौजूदा समय में देश के अलावा देश के लोग भी आर्थिक संकट के दौर गुजर रहे हैं। यहां तक कि निवेशक भी इसी परेशानी में है कि आखिर निवेश कहां करें जहां उनका रुपया ना डूबे। सोने के दाम निवेशकों के लिए बहुत जा चुके हैं। वहीं इक्विकी मार्केट डूबा हुआ है। ऐसे में म्यूचुअल फंड और एसआईपी में निवेश करने से डर लग रहा है। ऐसे में आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको मुनाफा होगा। हाल ही में एलआईसी ने दो नए यूनिट-लिंक्ड प्लान एलआईसी निवेश प्लस प्लान और एलआईसी एसआईआईपी प्लान लांच किए हैं। इन दोनों योजनाओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। आइए आपको दोनों ही पॉलिसियों के बारे में जानकारी देते हैं।

क्या है एलआईसी निवेश प्लस प्लान
– एलआईसी निवेश प्लस सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग और यूनिट-लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा है।
– यह पॉलिसी की अवधि में बीमा के साथ निवेश का भी ऑप्शन दे रहा है।
– आवदेक सिंगल प्रीमियम की राशि का ऑप्शन भी चूज कर सकता है।
– पॉलिसी धारण करने से आवेदक प्रीमियम की राशि चुन सकता है।
– पॉलिसी लेते समय बेसिक सम एश्योर्ड चुनने की भी सुविधा मिलती है।

एलआईसी का एसआईआईपी प्लान क्या है।
– एलआईसी एसआईआईपी नियमित प्रीमियम, नॉन पर्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड, व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है।
– यह पॉलिसी भी बीमा अवधि के दौरान निवेश का ऑप्शन देती है।
– पॉलिसी धारक को अपनी मर्जी का प्रीमियम चुनने का होता है।
– विशेष अवधि पूरी होने के बाद वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटिंड एडिशन्स को एक इन-फोर्स पॉलिसी के तहत यूनिट फंड में जोड़ा जाएगा।
– मिनिमम प्रीमियम 40000 रुपए वार्षिक है जिसकी अधिकतम सीमा नहीं है।
– पॉलिसी अवधि खत्म होने के बाद यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि दी जाती है।
– पॉलिसी के पांच साल पूरे होने पर शर्तों के अनुसार कुछ रुपया निकाला भी जा सकता है।
– पॉलिसी को 90 दिन या फिर अधिकतम 65 वर्ष से ज्यादा व्यक्ति ही ले सकता है।

आखिर क्या हैं पॉलिसी के लाभ
– इस पॉलिसी किसी भी तरह के जोखिम की सुरक्षा पूरी तरह से मौजूद है।
– यूनिट फंड वैल्यू के साथ गारंटी के साथ पूरा लाभ मिलता है।
– पॉलिसी मैच्योरिटी यूनिट फंड वैल्यू भी दिया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो