scriptमात्र 22 रुपए रोज LIC की Jeevan Amar Policy में करें निवेश, होगा बड़ा मुनाफा | Know about LIC Jeevan Amar Policy, premium and its benefits | Patrika News
कारोबार

मात्र 22 रुपए रोज LIC की Jeevan Amar Policy में करें निवेश, होगा बड़ा मुनाफा

Jeevan Amar Policy में लेवल सम एश्योर्ड और इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड में किसी एक को चुन सकते हैं
LIC के इस प्लान को सिर्फ ऑफलाइन यानी एजेंट्स के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है

Apr 23, 2020 / 09:26 am

Saurabh Sharma

LIC Jeevan Amar Policy

Know about LIC Jeevan Amar Policy, premium and its benefits

नई दिल्ली। अक्सर लोगों की यह शिकायत होती है कि एलआईसी ( LIC ) के प्लान काफी महंगे होते हैं। इन्हें अफोर्ड कर पाना काफी मुश्किल है। एलआईसी ने इस शिकायत को दूर करते हुए जीवन अमर पाॅलिसी ( Jeevan Amar Policy ) लांच की। जिसमें 2 डेथ बेनिफिट्स है। पहला बेनिफिट लेवल सम एश्योर्ड और दूसरा इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड है। दोनों में से आप किसी को भी चुन सकते हैं। खास बात ये है कि यह प्लान आपको सिर्फ ऑफलाइन यानी एजेंट के माध्यम से ही मिलेगा। आइए आपको भी जीवन अमर प्लान के बारे में जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Sukanya Samriddhi Yojana के नियमों में हुआ बदलाव, डिफॉल्टर अकाउंट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

पॉलिसी की खास बातें
– जीवन अमर प्लान 18-65 उम्र के लोग ही ले सकते हैं।
– पॉलिसी की अधिकतम एज मैच्योरिटी 80 साल है।
– पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक रहता है।
– इस पॉलिसी में स्मोकिंग करने वाले को स्मोकिंग ना करने वाले से ज्यादा धूम्रपान करने वाले से ज्यादा प्रीमियम देना होगा।
– पुरुष का प्रीमियम महिला से ज्यादा रखा गया है।
– रेग्युलर प्रीमियम विकल्प के तहत कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगी।
– सिंगल प्रीमियम में ही पॉलिसी उपलब्ध होगी.
– लिमिटेड प्रीमियम विकल्प में कुछ नियम-शर्तें जोड़ी गई हैं।

यह भी पढ़ेंः- लॉकडाउन की वजह से एक्सपायर्ड DEBIT और CREDIT CARD रिप्लेस नहीं कर पा रहे Bank

प्रीमियम जमा करने के ऑप्शन
– जीवन अमर प्लान में प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प दिए गए हैं।
– तीन ऑप्शन हैं सिंगल प्रीमियम, रेग्युलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम।
– लिमिटेड प्रीमियम में दो ऑप्शन प्रीमियम पेइंग टर्म, पॉलिसी टर्म 5 साल से कम और पॉलिसी टर्म 10 साल से कम रखा गया है।
– प्रीमियम अदा करने की अधिकतम उम्र 70 साल ही होगी।
– रेग्युलर और लिमिटेड प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 3000 रुपए रखी गई है।
– सिंगल प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 30,000 रुपए है।

Home / Business / मात्र 22 रुपए रोज LIC की Jeevan Amar Policy में करें निवेश, होगा बड़ा मुनाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो