
Know about LIC Jeevan Amar Policy, premium and its benefits
नई दिल्ली। अक्सर लोगों की यह शिकायत होती है कि एलआईसी ( LIC ) के प्लान काफी महंगे होते हैं। इन्हें अफोर्ड कर पाना काफी मुश्किल है। एलआईसी ने इस शिकायत को दूर करते हुए जीवन अमर पाॅलिसी ( Jeevan Amar Policy ) लांच की। जिसमें 2 डेथ बेनिफिट्स है। पहला बेनिफिट लेवल सम एश्योर्ड और दूसरा इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड है। दोनों में से आप किसी को भी चुन सकते हैं। खास बात ये है कि यह प्लान आपको सिर्फ ऑफलाइन यानी एजेंट के माध्यम से ही मिलेगा। आइए आपको भी जीवन अमर प्लान के बारे में जानकारी देते हैं।
पॉलिसी की खास बातें
- जीवन अमर प्लान 18-65 उम्र के लोग ही ले सकते हैं।
- पॉलिसी की अधिकतम एज मैच्योरिटी 80 साल है।
- पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक रहता है।
- इस पॉलिसी में स्मोकिंग करने वाले को स्मोकिंग ना करने वाले से ज्यादा धूम्रपान करने वाले से ज्यादा प्रीमियम देना होगा।
- पुरुष का प्रीमियम महिला से ज्यादा रखा गया है।
- रेग्युलर प्रीमियम विकल्प के तहत कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगी।
- सिंगल प्रीमियम में ही पॉलिसी उपलब्ध होगी.
- लिमिटेड प्रीमियम विकल्प में कुछ नियम-शर्तें जोड़ी गई हैं।
प्रीमियम जमा करने के ऑप्शन
- जीवन अमर प्लान में प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प दिए गए हैं।
- तीन ऑप्शन हैं सिंगल प्रीमियम, रेग्युलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम।
- लिमिटेड प्रीमियम में दो ऑप्शन प्रीमियम पेइंग टर्म, पॉलिसी टर्म 5 साल से कम और पॉलिसी टर्म 10 साल से कम रखा गया है।
- प्रीमियम अदा करने की अधिकतम उम्र 70 साल ही होगी।
- रेग्युलर और लिमिटेड प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 3000 रुपए रखी गई है।
- सिंगल प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 30,000 रुपए है।
Updated on:
23 Apr 2020 09:26 am
Published on:
23 Apr 2020 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
