
नई दिल्ली। हाल ही के दिनों में केनरा बैंक की ओर से अपनी फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों को कम किया है। बाकी बैंकों द्वारा भी ऐसा ही किया जा रहा है। ऐसे में अब वो निवेश के ऐसे विकल्प खोजने की जरुरत है जो आपको बेहतर रिटर्न दे सके। अगर बात पोस्ट ऑफिस स्कीम किसान विकास पत्र ( Post Office Kisan Vikas Patra Scheme ) की बात करें तो मौजूदा समय को देखते हुए काफी बेहतर हो सकती है। जानकारी के अनुसार अगर आप एक लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपका रुपया 124 महीने में दोगुना हो जएगा। आपको बता दें कि इस स्कीम ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश की न्यूनतम राशि एक हजार रुपए है। उसके बाद निवेश की अधिकतम सीमा की कोई लिमिट नहीं है।
कितना मिलता है ब्याज
- किसान विकास पत्र में निवेश करने पर सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
- यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू की गई है।
- केवीपी में निवेश करने पर आपका पैसा 124 महीने में डबल हो जाएगा।
- यानी 1 लाख रुपए निवेश पर आपको 124 महीने बाद 2 लाख रुपए मिलेंगे।
यह लोग कर सकते हैं निवेश
- किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की न्यूनतम उम्र 18 साल होना जरूरी है।
- इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
- पेरेंट्स अपनी देखरेख में अपने बच्चों के नाम भी यहां निवेश कर सकते हैं।
- योजना हिंदू अविभाजित परिवार और एनआरआई को ट्रस्ट के लिए भी लागू है।
ऐसे खोल सकते हैं अकाउंट
देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाएं और किसान विकास पत्र का फॉर्म लेकर भरें और अकाउंट खुलवा लें। साथ ही फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म में सभी जानकारी साफ-साफ और सही भरें। फॉर्म में परचेज अमाउंट की मात्रा स्पष्ट रूप से लिखा होना काफी जरूरी है। किसान विकास पत्र के फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या कैश दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
Updated on:
11 Aug 2020 11:30 am
Published on:
11 Aug 2020 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
