
बेटी की शादी के लिए सरकार देगी पैसा, लेकिन कर दी ये गलती तो नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी
नर्इ दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। अपने फायदे आैर फीचर्स की वजह से यह योजना लोगों के बीच काफी मशहूर भी हुआ। यदि आप भी दो बेटियों के माता-पिता हैं तो इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम की सुविधा के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट आॅफिस या बैंक जाना होगा। हाल ही हुए बदलावों के बाद अाप अडाॅप्टेड बच्चियों के लिए भी इस स्कीम का फायदा उठाकर उनका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित किया जा सकता है।
इस स्कीम के तहत आप एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपए आैर न्यूनतम 1,000 रुपए का निवेश कर सकते हैं। यदि आपकी बेटी के 18 वर्ष की हो जाती है तो इस स्कीम के प्रीमैच्योर होने पर भी पैसे निकाल सकते हैं। साल 2017 में इस स्कीम में कुछ बदलाव किया गया था। इसमें इस स्कीम को एक बैंक या पोस्ट आॅफिस से दूसरे बैंक या पोस्ट आॅफिस में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। आज हम आपको इसी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे जिसकी मदद से आप अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता ट्रांसफर करा सकें।
1. इस स्कीम के तहत अपनी बेटी के खाते को पोस्ट आॅफिस से बैंक में ट्रांसफर कराने के लिए आपको उसी पोस्ट आॅफिस में जाना होगा जहां खाता है। साथ ही आपको पासबुका आैर केवार्इसी संबंधित कागजातों को भी ले जाना होगा।
2. यदि आपकी बेटी इस खाते को देखभाल नहीं करती है तो उसे पोस्ट आॅफिस केवार्इसी प्रक्रिया के लिए नहीं जाना होगा।
3. पोस्ट आॅफिस जाने के बाद आपको वहां के अधिकारी को इस बात की जानकारी देनी होगी कि आप इस खाते को बंद कराना चाहते हैं या फिर दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना चाहते हैं।
4. साथ ही आपको बच्ची के खाते का पासबुक भी उपलब्ध कराना होगा जिसे पोस्ट आॅफिस ने खाता खोलते वक्त आपको दिया था।
5. इसके बाद अधिकारी पोस्ट आॅफिस से आपका खाता बंद करने के साथ-साथ आपके कुछ जरूरी कागजात भी मुहैया कराएगा जिसे आपके बैंक में जमा करना होगा। इन कागजातों की जरूरत आपको उसी बैंक में पड़ेगी जहां आप अकांउट ट्रांसफर कराना चाहते हैं।
6. इसके बाद आपको उस बैंक में जाना होगा जहां आप इस योजना के तहत खाता स्थानांतरण करवाना चाहते हैं।
7. इस बैंक में आपको केवार्इसी के साथ-साथ ही उन कागजातों को भी देना होगा जिसे आपको पोस्ट आफिस द्वारा दिया गया था।
8. बैंक में खाता खोलने के बाद आपको नया पासबुक दिया जाएगा। इसमें पुराना बैलेंस की भी जानकारी रहेगी।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
04 Feb 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
