LIC म्यूचुअल फंड लॉन्च करने जा रहा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, 20 अक्टूबर से शुरू होगी निवेश की प्रक्रिया
नई दिल्लीPublished: Oct 14, 2021 03:14:09 pm
एलआईसी नया फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 20 अक्टूबर को खुलेगा और 3 नवंबर को बंद होगा। एक वर्ष से पहले स्कीम से निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड होगा। जानिए पूरी डिटेल्स
एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (LIC Mutual Fund Asset Management Ltd) लॉन्च करने जा रहा है एक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Balanced Advantage Fund)। यह एक एक ओपन-एंडेड डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड होगा जो वैल्यूएशन और कमाई जैसे मापदंडों का उपयोग करके इक्विटी, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा। नया फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 20 अक्टूबर को खुलेगा और 3 नवंबर को बंद होगा।