
NIA provide insurance cover of Rs 50 lakh to 22 lakh Corona Warriors
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले 1000 से ज्यादा हो चुके है। जिससे लडऩे के लिए देश के 22 लाख कोरोना वॉरियर्स लगातार मेहनत कर रहे हैं। पूरा देश इन वॉरियर्स को सलाम कर रहा है, जो अपने घर नहीं जा रहा, दिन रात हॉस्पिटल, स्वास्थ केंद्र और डिस्पेंसरी में कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं। ऐसे वॉरियर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। जिसके तहत 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस दिए जाने की घोषणा की गई थी। अब उस कंपनी का नाम सामने आ गए हैं, जो ऐसे वॉरियर्स को बीमा कवर देगी। आइए आपको भी बताते हैं।
न्यू इंडिया एश्योरेंस का नाम आया सामने
पब्लिक सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक न्यू इंडिया एश्योरेंस का नाम सामने आया है, जो कोरोना वॉरियर्स का 50 लाख रुपए का बीमा कवर देगी। जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। मौजूदा समय में स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात काम कर रहे हैं।
निर्मला सीतारमण ऑफिस की ओर से किया गया ट्वीट
इस बारे में निर्मला सीतारमण ऑफिस की ओर से ट्वीट भी किया गया है। ट्वीट में लिखा है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपए के बीमा की घोषणा की थी, के लिये जो घोषणा की थी, जिसके तहत न्यू इंडिया एश्योरेंस को देश के 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस देने के बारे दिशानिर्देश जारी किया है।
1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का हुआ था ऐलान
यह बीमा वित्त मंत्री द्वारा पिछले गुरुवार को घोषित किए गए 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ही हिस्सा होगा। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, साफ-सफाई से जुड़े कर्मचारी समेत कुछ अन्य बीमा कवर के दायरे में आएंगे।सीतारमण ने कहा कि बीमा कवर तीन महीने के लिए होगा। इस पूरे पैकेज में सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस ही नहीं बल्कि बल्कि गरीबों को अनाज, दिव्यांगों, बुजुर्गों को पेंशन, जनधन खाताधारक महिलाओं, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर आदि देने का भी ऐलान किया गया था।
Updated on:
30 Mar 2020 05:47 pm
Published on:
30 Mar 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
