17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने इन जगहों पर कर रखा है इतने रुपए का निवेश

आमतौर पर निवेश करने से पहले आम निवेशक डरता है। निवेश करने पहले हर निवेशक के सामने सवाल होते हैं कि कहां निवेश करें, कैसे निवेश करें या निवेश में कोई धोखा तो नहीं हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
pm modi

नई दिल्ली। आमतौर पर निवेश करने से पहले आम निवेशक डरता है। निवेश करने पहले हर निवेशक के सामने सवाल होते हैं कि कहां निवेश करें, कैसे निवेश करें या निवेश में कोई धोखा तो नहीं हो जाएगा। ऐसे में आज हम आपको उन सुरक्ष‍ित निवेशों के बारे में बताने जा रहे है जहां पर पीएम मोदी ने निवेश किया हुआ है। आप भी पीएम मोदी के निवेशों के बारे में जानकर सीख सकते है सुरक्षित निवेश करना।

bank

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के पास करीब 50 हजार रुपए का कैश मौजूद है। साथ ही पीएम मोदी के पास बैंक में एफडी और सेविंग्स अकाउंट में 11,29,690 रुपए जमा हैं। बैंक में जमा राश‍ि के अलावा उन्होंने बॉन्ड्स में भी निवेश किया है।

mutual fund

प्रधानमंत्री मोदी ने एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में निवेश किया है। इस टैक्स सेविंग्स बॉन्ड में पीएम मोदी ने 20 हजार रुपए का निवेश किया है। उन्होंने यह निवेश 25 जनवरी, 2012 को किया था।

gold

प्रधानमंत्री मोदी ने एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में निवेश किया है। इस टैक्स सेविंग्स बॉन्ड में पीएम मोदी ने 20 हजार रुपए का निवेश किया है। उन्होंने यह निवेश 25 जनवरी, 2012 को किया था।

lic

एक आम भारतीय की तरह ही पीएम मोदी ने भी एलआईसी पर भरोसा जताया है। उन्होंने एलआईसी पॉलिसी में 1,59,281 रुपये 31 मार्च,2018 तक निवेश किया है।

modi

प्रधानमंत्री ने सोने में 1,38,060 का निवेश किया है। उन्होंने 4 सोने की अंगूठी खरीदी हैं। इनका वजन तकरीबन 45 ग्राम है। इन्हें 30680/10 ग्राम के हिसाब से खरीदा गया है। प्रधानमंत्री के निवेश को देखकर ये साफ होता है कि वह सुरक्ष‍ित निवेश करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। उन्होंने शेयर बाजार में सीधे निवेश से खुद को दूर ही रखा है।