
WhatsApp will help poor getting loans, planning being done with bank
नई दिल्ली। अब व्हाट्स एप ( WhatsApp ) संदेश भेजने की सुविधा देने के साथ जल्द ही जरुरतमंद लोगों को लोन की सुविधा दिलाने का भी काम करेगी। इसके लिए वो देश के बैंकों के साथ भागेदारी भी कर रही हैै। इस बात की जानकारी कंपनी के इंडिया प्रमुख अभिजीत बोस ने ग्लोबन फिनटेक फेस्ट ( Global Fintech Fest ) में दी। उन्होंने कहा कि बीते एक साल से कंपनी की इसकी तैयारी कर रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि उनकी ओर से इस बारे में और क्या जानकारी दी।
फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की पहुंच बढ़ाएगा व्हाट्स एप
व्हाट्स एप अब इंश्योरेंस, माइक्रो क्रेडिट और पेंशन योजनाओं जैसे प्रोडक्ट्स को लेकर भी काफी सीरियस हो गई है। आम लोगों तक इन प्रोडक्ट्स की पहुंच बढ़ाने के लिए वो भारतीय बैंकों के साथ एक भागेदार के रूप में काम करेगी। कंपनी के भारत प्रमुख अभिजीत बोस के अनुसार फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए संभावित समाधानों का परीक्षण कर नई पहलों का भी समर्थन करेगी। बोस के अनुसार व्हाट्स एप बैंकिंग भागीदारों के साथ उनकी डिजिटल उपस्थिति को बेहतर करने के साथ देश के विभिन्न खंडों व भौगोलिक क्षेत्रों में वित्तीय पहुंच की गति तेज करने के लिए एक साल से ज्यादा समय से काम कर रही है।
बैंकिंग सर्विस को आसान बनाने की पहल
अभिजीत बोस ने कहा कि कंपनी ज्यादा से ज्यादा बैंकों के साथ काम करने को लेकर तत्पर है। मौजूदा साल में बैंकिंग सर्विस को आसान बनाने और उनके विस्तार को लेकर काम करेंगे। साथ ही ग्रामीण इलाकों खासकर गरीब तबके के लोगों को टारगेट करने का विचार कर रहे हैं। बोस के अनुसार आने वाले करीीब 3 सालों में सामूहिक उद्देश्य असंगठित अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में कम मजदूरी वाले श्रमिकों को बीमा, सूक्ष्म ऋण और पेंशन तक पहुंच बनाने में मदद करने में सक्षम होना है।
Updated on:
23 Jul 2020 09:46 am
Published on:
23 Jul 2020 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
