
sip
नई दिल्ली: म्युचुअल फंड्स में निवेश करना हमेशा फायदे का सौदा माना जाता है लेकिन उतार-चढ़ाव वाले आर्थिक हालात में sip निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले महीने SIP के माध्यम से पूरे 8,273 करोड़ रूपए निवेश किये गए जो अब तक का सबसे अधिक निवेश है इसके अलावा 5 लाख नए sip अकाउंट खुलने की बात भी सामने आई है । यानि कहा जा सकता है कि हाल कि दिनों में SIP इंवेस्टर्स का सबसे फेवरेट इंवेस्टमेंट टूल बनकर सामने आया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर sip इतना पॉपुलर क्यों है ? यहां तक कि एक्सपर्ट्स भी sip में निवेश की सलाह देते हैं।
ये हैं Top 5 investment Ideas, कम जोखिम में मिलेगा बेहतर मुनाफा
Updated on:
11 Dec 2019 02:50 pm
Published on:
11 Dec 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
