12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझें म्युचुअल फंड का SIP मंत्रा, आखिर क्यों है ये सबसे भरोसेमंद निवेश

हाल कि दिनों में SIP इंवेस्टर्स का सबसे फेवरेट इंवेस्टमेंट टूल बनकर सामने आया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर sip इतना पॉपुलर क्यों है ?

less than 1 minute read
Google source verification
sip_1.jpg

sip

नई दिल्ली: म्युचुअल फंड्स में निवेश करना हमेशा फायदे का सौदा माना जाता है लेकिन उतार-चढ़ाव वाले आर्थिक हालात में sip निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले महीने SIP के माध्यम से पूरे 8,273 करोड़ रूपए निवेश किये गए जो अब तक का सबसे अधिक निवेश है इसके अलावा 5 लाख नए sip अकाउंट खुलने की बात भी सामने आई है । यानि कहा जा सकता है कि हाल कि दिनों में SIP इंवेस्टर्स का सबसे फेवरेट इंवेस्टमेंट टूल बनकर सामने आया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर sip इतना पॉपुलर क्यों है ? यहां तक कि एक्सपर्ट्स भी sip में निवेश की सलाह देते हैं।

ये हैं Top 5 investment Ideas, कम जोखिम में मिलेगा बेहतर मुनाफा