scriptYou can invest in silver through mutual funds | अब म्यूचुअल फंड्स के जरिए होगी आपकी चांदी, ऐसे करें निवेश | Patrika News

अब म्यूचुअल फंड्स के जरिए होगी आपकी चांदी, ऐसे करें निवेश

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2021 03:48:07 pm

31 अगस्त तक गोल्ड ईटीएफ में 16,349 करोड़ का निवेश हुआ।
गोल्ड की तरह सिल्वर ईटीएफ लॉन्च करने की मंजूरी ।

अब म्यूचुअल फंड्स के जरिए होगी आपकी चांदी, ऐसे करें निवेश
अब म्यूचुअल फंड्स के जरिए होगी आपकी चांदी, ऐसे करें निवेश

मुंबई। म्यूचुअल फंड्स के जरिए अब गोल्ड ईटीएफ की तरह सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर सकेंगे। बाजार नियामक सेबी ने देश में चांदी के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) शुरू करने की मंजूरी दे दी है। सेबी ने चांदी का ईटीएफ शुरू करने के लिए म्यूचुअल फंड नियमों में संशोधन किया है। सिल्वर व क्रूड ऑयल ईटीएफ की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पिछले कुछ समय में निवेशकों ने सोना के साथ चांदी में भी तेजी से निवेश किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.