10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं को चढ़ा शौक, 47 फीसदी स्मार्टफोन पर देखती हैं यह चीज

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी 12 देशों में मोबाइल पर गेम खेलने वालों का कहना है कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के जरिए गेम की खोज की।

2 min read
Google source verification

जयपुर। स्मार्टफोन पर गेम खेलने का शौक सभी को होता है। 12 देशों में किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि गेम खेलने वालों में 47 फीसदी महिलाएं होती हैं। फेसबुक ने ये खुलासा किया है। उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप, मध्यपूर्व और एशिया के देशों में यह सर्वेक्षण किया गया।

सर्वेक्षण में सामने आया

- 71 फीसदी के लिए स्मार्टफोन गेम खेलने के लिए सबसे पसंदीदा डिवाइस है

- 64 फीसदी ने कंप्यूटर को वरीयता दी

- 34 फीसदी टैबलेट

- 26 फीसदी लोगों ने गेमिंग कंसोल पर गेम खेलना अपनी पसंद बताया

फेसबुक ने किया पहले सोलर ड्रोन Aquila का सफल परीक्षण



इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी 12 देशों में मोबाइल पर गेम खेलने वालों का कहना है कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के जरिए गेम की खोज की। इसके अलावा उन्होंने फोटो और वीडियो सर्विस के जरिए 57 फीसदी और चैट एप के जरिए 54 फीसदी गेम्स की खोज की। मोबाइल पर गेम खेलने वाले 34 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्हें दूसरों से सुनकर गेम की जानकारी मिली।

महिलाओं में स्मार्टफोन एडिक्शन

कोरिया में हुई एक स्टडी के मुताबिक महिलाओं को स्मार्टफोन की लत होती है। स्टडी में सामने आया कि एक दिन में औसतन चार घंटे से ज्यादा मोबाइल फोन यूज करने के मामले में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं। इस स्टडी के मुताबिक महिलाओं में स्मार्टफोन एडिक्शन में पुरुषों से कहीं ज्यादा हैं।

साउथ कोरिया की अजोऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जे योन का कहना है कि इस स्टडी में 6 कॉलेजों के 1236 छात्रों को शामिल किया गया। सामने आया कि सर्वे में शामिल 52 फीसदी महिलाओं ने अपने स्मार्टफोन का उपयोग एक दिन में 4 घंटे या उससे ज्यादा किया, जबकि पुरुष की संख्या 29.4 फीसदी ही थी।

एक दिन में 6 घंटे या उससे ज्यादा स्मार्टफोन यूज करने में महिलाएं 22.9 फीसदी थीं, और पुरुष 10.8 फीसदी थे। इस सर्वे में शामिल कई महिलाओं ने कहा कि स्मार्टफोन वाकई उनकी बड़ी जरूरत है। इसके बिना उनकी मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। सर्वे में शामिल 5 में से 1 महिला का कहना था कि जब वे अपना स्मार्टफोन यूज नहीं करतीं, तो उनमें असुरक्षा की भावना आती है।

स्टूडेंट्स के स्किल डेवल्पमेंट के लिए इस विश्वविद्यालय ने किया गूगल के साथ समझौता




ये भी पढ़ें

image