scriptगोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी, पुलिस ने 3 गो तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में मांस बरामद | Three cow smugglers arrested after encounter in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी, पुलिस ने 3 गो तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में मांस बरामद

मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी में पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़

मुजफ्फरनगरDec 22, 2018 / 09:33 am

lokesh verma

muzaffarnagar

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी, पुलिस ने 3 गो तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में मांस बरामद

मुजफ्फरनगर. थाना रतनपुरी पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन शातिर गो तस्करों को मुठभेड़ में दबोच लिया। जबकि एक शातिर गो तस्कर पुलिस को चकमा देकर जंगलों के रास्ते फरार हो गया। गनीमत ये रही कि मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से बाल-बाल बच गए। वहीं पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 5 कुंतल मास, दो तमंचे, दर्जनों कारतूस, 1 छुरी व भारी मात्रा में गोकशी करने के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद तीनो गो तस्करों को सलाखों के पीछे भेज दिया।
सानिया मिर्जा की तरह बड़ी प्लेयर बनना चाहती थी यह लड़की, लेकिन बैडमिंटन खेलते-खेलते हो गई मौत, देखें वीडियो-

दरअसल, मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के भनवाड़ा गांव के जंगलों का है। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोकशी के इनपुट पर गांव के बाहर जंगलों में बंद पड़े एक मकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस और शातिर गो तस्करों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर गो तस्कर जाबिर, साबिर, मेघु उर्फ उम्मेद निवासी भनवाड़ा को दबोच लिया, लेकिन मुठभेड़ के दौरान गनीमत रही कि तस्करों की गोली लगने से सब इस्पेक्टर सतेंद्र पाल सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं मुठभेड़ के दौरान जंगलों का फायदा उठाकर एक युवक मौके से फरार हो गया।
Video: सैन्य अधिकारी को पुलिस ने दो दिन तक लाॅकअप में रख दीं ऐसी यातनाएं कि टूट गया सब्र का बांध और फिर…

पुलिस ने फरार हुए तस्कर की गिरफ्तारी के लिए जंगलों में घंटों काम्बिंग की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तस्करों को कब्जे से 5 कुंतल मास, दो तमंचे, एक छुरी, दर्जनों कारतूस के साथ भारी मात्रा में गोकशी का उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शातिर गो तस्करों से पूछताछ करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस उपाधिक्षक हरिराम सिंह यादव का कहना है पकड़े गए शातिर गो तस्करों पर गोकशी के साथ-साथ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।

Home / Muzaffarnagar / गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी, पुलिस ने 3 गो तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में मांस बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो