scriptफिर से इस पार्टी का दामन थामने वाले थे पूर्व मेयर समीर कुमार!…इससे पहले ही अपराधियों ने गोलियों से भूना | Muzaffarpur's Former mayor sameer kumar wanted to join congress again | Patrika News

फिर से इस पार्टी का दामन थामने वाले थे पूर्व मेयर समीर कुमार!…इससे पहले ही अपराधियों ने गोलियों से भूना

locationमुजफ्फरपुरPublished: Sep 24, 2018 03:32:55 pm

Submitted by:

Prateek

समीर कुमार की मौत के बाद दबे स्वर में यह बात सामने आ रही है कि वह किस दल की ओर कदम बढाने वाले थे…

ex mayor sameer kumar

ex mayor sameer kumar

(पत्रिका ब्यूरो,पटना): रविवार शाम पूर्व मेयर समीर कुमार पर चली गोलियों की गडगडाहट से पूरा इलाका दहल उठा। जहां क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है वहीं पूर्व मेयर व उनके ड्राइवर की मौत के बाद उनके घर में शौक की लहर दौड़ गई है। पूर्व मेयर समीर कुमार ने अपने जीवन में एक लंबा राजनीतिक सफर किया था और इस बीच उन्होंने कई राजनीतिक दलों के साथ काम किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ काम करने और अच्छे संबंध स्थापित करने के साथ ही राजनीति में उन्होंने एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया था। उनकी मौत के बाद से उन्हें चाहने वाले भी गमगीन है। समीर कुमार की मौत के बाद दबे स्वर में यह बात सामने आ रही है कि वह किस दल का दामन थामने वाले थे…

 

 

यूं रहा राजनीतिक सफर,इस ओर बढाने वाले थे कदम

समीर कुमार ने 1998 में यूथ कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की थी। फिर वह भाजपा में चले आए। 2001 तक वह भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय रहे। इसका उन्हें राजनीतिक लाभ मिला। वह 2002 में मेयर चुने गये और 2007 तक पूरे पांच साल मुजफ्फरपुर के मेयर बने रहे। वह 2005 में विधानसभा चुनाव भी लड़े पर जीत नहीं पाए। बाद में उनका भाजपा से मोहभंग हो गया और फिर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये। उन्होंने 2009में बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के बतौर लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीर कुमार तीन दिनों बाद कांग्रेस में फिर से शामिल होने वाले थे कि अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर मार डाला।


बदमाशों ने दनादन बरसाई थी गोलियां

बता दें कि रविवार शाम पूर्व मेयर समीर कुमार अपनी कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में बनारस बैंक चौक के पास अपराधियों ने एके 47 से उन पर दनादन गोलियां बरसा दी थी। इस हमले में पूर्व मेयर व उनके ड्राइवर की मौत को गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो