
cbi
(मुजफ्फरपुर): बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। यह आग रह रह कर धधक रही है और जैसे जैसे इस पर से राख हटती जा रही है घिनौना सच निकल कर सामने आ रहा है। आज सीबीआई ने एक बच्ची का कंकाल बरामद किया है जिसके बाद से यह साबित होता दिखाई दे रहा है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बच्चियों की अस्मत के साथ ही नहीं उनकी जान के साथ भी खिलवाड़ हुआ है।
यहां से बरामद किया कंकाल
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्रजेश ठाकुर के चालक विजय की निशानदेही पर सीबीआई जांच दस्ते ने सिकंदरपुर श्मशान घाट के महाकाल मंदिर के समीप खुदाई कराकर लड़की का कंकाल बरामद किया। इसकी एफएसएल जांच कराई जा रही है। कंकाल को देखकर सीबीआई अफसरों के भी होश उड़ गए। कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई ।
सीबीआई टीम ने इस बाबत और कुछ बताने से मना करते हुए फिलहाल चुप्पी साध ली है । जांच टीम ब्रजेश ठाकुर के चालक विजय को रिमांड पर लेकर इन दिनों पूछताछ कर रही है । उसकी निशानदेही पर ही खुदाई कराई गई, तो यह कामयाबी मिली । सीबीआई विजय को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी में है । टीम के साथ एफएसएल के विशेषज्ञ भी थे । खुदाई में खोपड़ी और धड़ के हिस्से मिले हैं । इन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है । सरकार ने बालिका गृह परिसर में ही एक लड़की का शव गाड़े जाने के खुलासे के बाद खुदाई कराई थी, पर उस वक्त कुछ नहीं मिल सका था ।
Published on:
03 Oct 2018 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
मुजफ्फरपुर
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
