13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोते ने खाया एक अंगूर, दुकानदार ने तोड़ दिए दादी के हाथ-पैर

दादी के साथ आए उनके चार साल के पोते ने ठेले से एक अंगूर उठाकर खा लिया। जिसके बाद फल वाले ने बच्चे को धकेलते हुए बुजुर्ग दादी की पिटाई कर दी...

2 min read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Apr 11, 2016

Woman beaten by two young man

Woman beaten by two young man

मुजफ्फरपुर। एक दादी अपने पोते के साथ अंगूर खरीदने बाजार पहुंची। यहां पर दादी सुमित्रा देवी के साथ आए उनके चार साल के पोते ने ठेले से एक अंगूर उठाकर खा लिया। जिसके बाद उस फल वाले ने बच्चे को धकेलते हुए बुजुर्ग सुमित्रा देवी से गाली-गलौज अपने साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग दादी की पिटाई कर दी। पूरा मामला मामला मोतीपुर के स्थानीय बाजार का है। गंभीर अवस्था में सुमित्रा देवी को मुजफ्फरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक फल विक्रेता राजन ने मोरसंडी गांव की रहने वाली सुमित्रा देवी को इतनी बुरी तरह पिटा है कि एक पैर और हाथ की हड्डी टूट गयी है. हंगामा देख स्थानीय लोगों ने फल विक्रेता और उसके साथी की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फल विक्रेता को गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय बाजार के लोगों ने फल विक्रेता को आज के बाद बाजार में दुकान नहीं लगाने देने का फैसला कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इस घटना से बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है. घायल सुमित्रा देवी का इलाज मुजफ्फरपुर अस्पताल में चल रही है. बताया जा रहा है कि फल विक्रेता का सहयोगी मुकेश अभी फरार है, जिसे पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

मोर संडी गांव की रहने वाली सुमित्रा देवी अपने चार वर्षीय पोते के साथ बाजार पहुंची थी. उन्होंने फल दुकान पर जाकर अंगूर का मोल भाव करने लगी. तभी पास में खड़े पोते ने एक अंगूर को दुकान से उठाकर मुंह में डाल लिया. इसी बात को लेकर दुकानदार राजन ने पोते के साथ दादी को भी गाली देनी शुरू कर दी. विरोध करने पर अपने साथी को बुलाकर बुजुर्ग महिला को पिटा।

ये भी पढ़ें

image