मुजफ्फरपुर। बिहार चुनाव के दिन नजदीक आ गए हैं, ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने अपनी इच्छा व्यक्त कर दी है। वैशाली के बिदुपुर में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने ये इच्छा जाहिर की है। तेजस्वी ने कहा कि लोगों को मान सम्मान और विकास देने में विफल होने रहने पर मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।