रबी के लिए एक किसान को दिया जाएगा एक किट
नागौर. उद्यान विभाग की ओर से जिले में सब्जियों के बेहतर उत्पादन के प्रति किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को उन्नत किस्म के सब्जियों के बीज किट मुहैया कराए जा रहे हैं। उद्यानिकी विकास मिशन के तहत जिले के पात्र किसानों को बीज किट वितरण करने का काम शुरू कर दिया है। बीज किट की यह आपूर्ति राष्ट्रीय बीज निगम की ओर से उद्यान विभाग के माध्यम से की जा रही है।
उन्नत किस्म के हैं बीज
उद्यान विभाग की ओर से किसानों को बांटे जाने वाले बीज मिनी किट उन्नत किस्म के होंगे। एकल सब्जी किट 0.05 हैक्टेयर और कोम्बो सब्जी बीज किट 0.01 हैक्टेयर वाले किसानों को दिया जाएगा।
एक किसान को एक किट
कृषि अधिकारी रविन्द्र रियाड़ ने बताया कि एक पात्र किसान परिवार को एक सब्जी बीज किट (एकल सब्जी किट अथवा कोम्बा सब्जी किट में से एक ) उपलब्ध कराया जाएगा। सब्जी बीज किट का वितरण संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, प्रशासक व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी की ओर से चयनित किसानों को राज किसान सत्यापन एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में वितरण ऑफलाइन भी किया जा सकेगा। इसके लिए जन आधार कार्ड की जरूरत रहेगी।
किट में इन सब्जियों के बीज
किसानों को रबी सीजन के लिए बैंगन, मटर, फूल गोभी, पालक आदि के बीज दिए जाएंगे। इससे पहले खरीफ सीजन में भी जिले के 31,300 किसानों को किट बांटे गए थे।
वितरण शुरू कर दिया
किसानों को रबी के लिए सब्जियों के बीज किट वितरित किए जा रहे हैं। पात्र किसानों को जन आधार के आधार पर बीज किट वितरण किया जाएगा। जिले के 45 हजार किसानों को बीज बांटा जाएगा।
- हरीश मेहरा, उप निदेशक, उद्यान विभाग, नागौर