
Photo – Patrika Network (Roof of government school collapses)
राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना उपखंड के खारियावास क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारिया की ढाणी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल की जर्जर छत अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कक्षा में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। यह घटना सुबह के समय हुई, जब स्कूल में प्रार्थना सभा से पहले का समय था।
स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों ने तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया। इस घटना ने राज्य में सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की स्थिति पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
हाल ही में झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत और 21 बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल भवन की खराब स्थिति के बारे में कई बार प्रशासन को सूचित किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
झालावाड़ में सरकारी स्कूल का हिस्सा गिरने से सात बच्चों की मौत की घटना से नागौर जिले के स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग को सबक लेने की जरूरत है। अगर समय रहते विद्यालय भवनों की सुध नहीं ली तो कई घरों के चिराग के साथ हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार मूण्डवा ब्लॉक में 88 विद्यालय ऐसे हैं जिनकी हालत जर्जर बनी हुई है।
Published on:
26 Jul 2025 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
