6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर संभागीय मुख्य अभियंता निर्वाण ने किया औचक निरीक्षण

विद्युत निगम अजमेर संभाग मुख्य अभियंता ने डेगाना क्षेत्र सहित जिलेभर में किया औचक निरीक्षण, जीएसएस पर सप्लाई में अनिमितताओं को लेकर तकनीकि सहायक को किया निलम्बित, एईएन व जेईएन को जारी की चार्जशीट

2 min read
Google source verification
Degana News

डेगाना. अजमेर विद्युत विभाग अजमेर संभागीय मुख्य अभियंता एनएस निर्वाण ने डेगाना उपखंड क्षेत्र के लंगौड़ जीएसएस का औचक निरीक्षण करते हुए।

जीएसएस सप्लाई में मिली गंभीर अनियमितताएं
डेगाना. अजमेर विद्युत वितरण निगम अजमेर संभाग के संभागीय मुख्य अभियंता एनएस निर्वाण ने नागौर जिले के डेगाना उपखंड व मूण्डवा के कई विद्युत जीएसएस का औचक निरीक्षण किया। डेगाना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का दौंर करते हुए संभागीय मुख्य अभियंता एनएस निर्वाण ने औचक निरीक्षण किया। एक्सईएन डेगाना फैलीराम मीणा व एईएन डेगाना ओपी बाना ने बताया कि संभागीय मुख्य अभियंता अजमेर एनएस निर्वाण ने विद्युत सप्लाई करने वाले विद्युत जीएसएस लंगौड़ व ग्वालू का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सुखबासनी व देवलिया कृषि फीडर पर ब्लॉक पॉवर सप्लाई 6 घंटे से अधिक विद्युत सप्लाई दिया जाना पाया गया। पूरे मामले को लेकर जांच करने पर पाया गया, कि सुखबासनी फीडर डीडीयूजीजेवाई के तहत पृथक किया गया था। किन्तु कुछ घरेलू उपभोक्ताओं के जुड़े होने के कारण अभी भी विद्युत सप्लाई 24 घंटे ही दी जा रही थी। इसको लेकर दो दिवस में अलग कर केवल ब्लॉक हावर्स में ही दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उपरोक्त मामले में दोषी पाए गए ठेकेदार फर्म मैसर्स सुधा एण्ड कपंनी गुडग़ांव के कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से हटाने व अतिरिक्त विद्युत सप्लाई पॉवर सप्लाई की राशि भी ठेका फर्म से वसूल करने के निर्देश जारी कर दिए गए। इसी प्रकार इस कृत्य में संलिप्त तकनीकि सहायक श्रवण कुमार डिया को निलम्बित करते हुए मुख्यालय सहायक अभियंता बिजोलिया लगाया गया है। इसी प्रकार सम्बधित एईएन व जेईएन को भी चार्जशीट जारी कर दी गई है। इसी प्रकार संभागीय मुख्य अभियंता एनएस निर्वाण ने डेगाना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कम बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के स्वयं मीटरों की जांच की। अधिकारियों व कर्मचारियों को राजस्व वसूली करने व छीजत कम करने व निगम के नियमानुसार ही विद्युत सप्लाई देने की सख्त हिदायत दी। इस मौके पर एक्सईएन डेगाना फैलीराम मीणा व एईएन डेगाना ओपी बाना सहित कई कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद थे।