
Birth reading of Lord Mahavir Swami celebrated
नागौर. भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन कनक आराधना भवन में मंगलवार को जैन खरतरगच्छ साध्वी विधुतप्रभा, मृदुला एवं आत्मनिधी आदि ठाणा के सानिध्य में किया गया। इसमें जैन साध्वी विद्युतप्रभा ने कहा कि जो जीव तीर्थंकर भव में होते हैं उनकी माताऐ ऐसे महा सपने देखती है। चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के माता त्रिशला ने भी भगवान महावीर स्वामी के जन्म से पहले ऐसे ही चौदह महा सपने देखे थे। इसमें भगवान महावीर स्वामी का मुनीम बने आदि की बोलियां बोली गई। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने एक-एक सपने को लेकर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष गौतम कोठारी, केवलचंद डागा, केवलराज बच्छावत, प्यारेलाल बोथरा, रिखबचंद डागा,भास्कर खंजाची, प्रदीप डागा, कमल डोसी, सुभाष चंद्र बोथरा, सुमेर मल डागा, उत्तम बोथरा, विमल बोथरा, अशोक कोठारी, वर्धमान डागा, अशोक लुणावत, जेठमल बोथरा, राकेश नाहटा आदि मौजूद थे।
महिलाओं को दिया डिजी पे का प्रशिक्षण
नागौर. यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं राजीविका के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय डिजी पे सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी की ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग एंड फार्यनेन्स का ऑनलाईन एग्जाम दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पौधरोपण किया गया। कुल 22 प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट एवं राजीविका की ओर से बायोमैट्रिक डिवाईस प्रदान की गई। राजीविका की ओर से हरिशमणी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एनआएलएम स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को बैंक मित्र बनाने की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संचालन आरसेटी निदेशक अर्पित शर्मा ने किया। इसमें सेबी से पियूश गहलोत, अग्रणी बैंक से नितेश मंगल, सीएससी से राजेश खिंचड़, आरसेटी कार्यक्रम समन्वयक विजय सैन एवं अश्वनी मूथा आदि मौजूद थे।
डिजी पे सखी कार्यक्रम का मंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजीविका से हरिश मणी (डीएमएफआई) उपस्थित रहे। कार्यालय सहायक श्री प्रमोद गोड ने बताया कि यूको आरसेटी शीघ्र ही मोबाइल रिपेयरिंग का निशुल्क कार्यक्रम शुरू करने जा आ रहा है इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान से संपर्क कर पंजीकरण करें
Published on:
07 Sept 2021 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
