नागौर

सोनू ताडा हत्याकांड में भाजपा नेताओं सहित 11 के खिलाफ गवाहों का धमकाने का मामला दर्ज

मृतक के पिता ने मामले में पुलिस महानिदेशक के समक्ष पेश होकर लगाई गुहार, कोतवाली थाने में दर्ज हुआ मामला

2 min read
Jul 11, 2023
Sonu murder case

नागौर. नागौर जिले के भावंडा थाना के बहुचर्चित सुनील उर्फ सोनू ताडा जघन्य हत्याकांड में नागौर के दो भाजपा नेताओं सहित 11 जनों के खिलाफ मृतक के परिजनों और गवाहों को धमकाकर बयान बदलवाने का मामला दर्ज किया गया है। मृतक सुनील के पिता शिवराम ने आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर पुलिस महानिदेशक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद मंगलवार को नागौर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में भाजपा नेता अर्जुनराम मेहरिया और भागीरथ मेहरिया सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिन पर गवाहों को धमकाकर मुकदमा प्रभावित करने सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मृतक के परिजनों एवं गवाहों को धमकाने व बयान नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर ढींगसरा निवासी अर्जुनराम व भागीरथ मेहरिया के साथ भावण्डा निवासी रामनिवास, नागौर निवासी शोभाराम, सुवाना निवासी सीताराम मेघवाल व केसाराम साटिया, टांकला निवासी मोहनराम जाजड़ा, भावण्डा निवासी सुजाराम दौतड़ व सियाराम, बेड़ों की ढाणियां गजसिंहपुरा निवासी ओमप्रकाश एवं मुंदियाड़ निवासी सुखदेव राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह था मामला

नागौर जिले के भावण्डा थाने के भावण्डा निवासी सुनील उर्फ सोनू ताडा का एक अक्टूबर 2021 को बदमाशों ने अपहरण कर जानलेवा हमला किया था, जिसमें आरोपियों ने सोनू के शरीर में ड्रिल मशीन से जगह-जगह छेद कर दिए थे, जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने भावण्डा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि एक अक्टूबर 2021 की रात गिरधर धर्मकांटे पर 20 से ज्यादा लोगों ने लाठी-सरियों से उस पर हमला बोल दिया और उसे गाड़ी में डाल कर ले गए। गंभीर मारपीट के बाद हमलावर सुनील को अधमरी हालत में भट्टे के पास फेंककर फरार हो गए। गंभीर हालत में सुनील को इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Published on:
11 Jul 2023 06:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर