
रेण. अख्ंाड रामचरित मानस के समापन पर आरती करते आयोजनकार्त बजाजराम परिवार।
रेण.(नागौर). ब्रह्मलीन त्यागी पीठाचार्य बलरामदास महाराज के 43 वां मोक्ष दिवस को लेकर गुरुवार को रामधाम देवल के मुख्य सत्संग भवन आयोजित हुए अखंड रामचरित मानस पाठ का शुक्रवार सुबह सवा 12 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ समापन हुआ। इस दौरान रामधाम देवल में दूर-दराज से पहुंचे संतजनों व श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ दरियाव महाराज की तपस्याकृत ईंट पवित्र लाखासागर सरोवर में तैराई गई।
अखंड रामचरित मानस पाठ आयोजनकर्ता जोधपुर, मारवाड मूंडवा निवासी भामाशाह सत्यानारायण, धनराज, राधेश्याम, जगदीश बजाज, दिनेश, प्रहलाद, नटवरलाल, कैलाश सहित बजाज राम परिवार के सदस्यों ने सर्वप्रथम रामधाम देवल के सामने स्थित ब्रह्मलीन पीठाचार्य बलरामदास महाराज के मंदिर में चरण पादुका पूजन सहित पूजा-अर्चना आरती कर प्रसादी का भोग लगाया। इसके पश्चात रामधाम देवल के सत्संग भवन में जारी अखंड रामचरित मानस पाठ का शुक्रवार दोपहर सवा 12 बजे रेण पीठाचार्य सज्जनराम महाराज, उत्तराधिकारी संत बस्तीराम शास्त्री के सानिध्य में आयोजनकर्ता बजाज राम परिवार के सदस्यों ने महाआरती कर समापान किया। इस दौरान वयोवृद्ध महंत आन्नदीरामाचार्य, पौधाम मंहत रामनिवास महाराज, श्रीराम महाराज डेह, नोखा चांदावता के त्यागी संत रामप्रकाश महाराज, रमताराम महाराज मेड़ता, नेमीराम महाराज, तुकाराम महाराज भादवासी, साध्वी सोहनीबाई फिरोजपुरा, प्रीतमदास महाराज, कीर्तनदास महाराज, हरिदास महाराज, शंकरदास महाराज, संत ओमदास, संत रामेश्वरदास सहित बड़ी संख्या में कबीर पंथी, दादू पंथी व रामस्नेही संप्रदाय संतजन व श्रद्धालु भीकाराम अजनबी, भरतलाल फोफलिया, पुखराज बंग, बंशीलाल, राजेन्द्र पायला, कैलाश बंग, सुरेन्द्र फोफलिया, शिवशंकर मणिहार समेत दूर-दराज के श्रद्धालु मौजूद थे।
एक बार फिर तैरी दरियाव महाराज की तपस्याकृत ईंट
पवित्र लाखासागर सरोवर में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ दरियाव महाराज की तपस्याकृत ईंट तैराई गई। दरअसल, हर बार की तरह इस बार भी रामधाम देवल में जारी अखंड रामचरित मानस पाठ के समापन के पश्चात श्रद्धालु तपस्याकृत ईंट के दर्शन करने के लिए घंटों पहले ही सरोवर तट के चारों ओर बैठ गए। ज्यों ही दोपहर सवा 12 बजे संत ओमदास महाराज ने पवित्र लाखासागर सरोवर में दरियाव महाराज की तपस्याकृत ईंट तैराई।
आज होगा अखंड रामनाम जाप का समापन
ब्रह्मलीन पीठाचार्य बलरामदास महाराज के मंदिर में मोक्ष दिवस के उपलक्ष्य पर दरियाव ट्रस्ट व बलरामदास भक्त मंडली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय अखंड रामनाम जाप का शनिवार सुबह सवा 9 बजे रेण पीठाचार्य सज्जनराम महाराज व संतजनों के सानिध्य में महाआरती व धार्मिक कार्यक्रमों के साथ समापन होगा।
Published on:
16 Dec 2022 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
