करीब साढ़े 9 साल पहले हैड कांस्टेबल फैज मोहम्मद की गोली मारकर की थी हत्या
नागौर / कुचामन. जिले के बहुचर्चित फैज मोहम्मद हत्याकांड में बुधवार को न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह इण्डाली व मदन सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं महिला आरोपी दौलत बानो को कोर्ट ने बरी कर दिया।
गौरतलब है कि कुचामन पुलिस पर 15 नवम्बर 2014 को आरोपी मदनसिंह व विजेन्द्रसिंह इंडाली ने पुलिस गाड़ी के टक्कर मारी व अंधाधुंध फायर किए थे, जिससे हैड कांस्टेबल फैज मोहम्मद की गोली लगने से मौत हो गई थी। करीब 9 साल तक कोर्ट में चले मामले के बाद बुधवार को आरोपियों को सजा सुनाई गई। गौरतलब है कि मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 35 से अधिक गवाहों के बयान करवाए तथा 138 दस्तावेज साक्ष्य भी पेश किए गए।
अपहरण कर 20 लाख की फिरौती वसूली के आरोप में दो गिरफ्तार
जायल. जायल पुलिस ने अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सीआई छीतरमल ने बताया कि अपहरण कर बंधक बनाकर 20 लाख रुपए फिरौती लेने के मामले में आरोपी खिंयाला निवासी मुकेश जाट (20) उर्फ गुलजार पुत्र नरसिंहराम व तेजाराम सरगरा (22) पुत्र हल्काराम को गिरफ्तार किया है।
यह है मामलापुलिस थाना जायल में गत 24 फरवरी को चूरू जिले के बीदासर निवासी रामअवतार ने रिपोर्ट देकर बताया कि 23 फरवरी को उसके पास सहीराम के मोबाइल नम्बर से सुबह 11 बजे फोन आया । उसने मुझे मिलने के लिए खिंयाला बुलाया। वह घर से गाड़ी लेकर खिंयाला मिलने आया तो खिंयाला से पहले ताल में सहीराम पुत्र भूराराम, शैतानराम व एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल लिए खड़े थे। फिर रास्ते में अलग साइड में बैठकर बात करने लगे। शैतानराम मोटरसाइकिल लेकर गया और एक अन्य व्यक्ति आ गया। पांचों मेरी गाड़ी में बैठ गए। अचानक मेरे पीछे बैठे हुए व्यक्तियों में से एक ने मेरे सिर पर प्लास्टिक का कट्टा डाल दिया। मुझे सुनसान जगह पर ले गए। वहां पिस्टल दिखाकर सहीराम ने 50 लाख रुपए घरवालों से मंगवाने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी। मना करने पर सुनसान मकान के पास में होद में डालने की धमकी दी। मैंने 20 लाख की सहमति दी और अपने भाई भंवरलाल को फोन पर बात कर 20 लाख रुपए लाने को बोला। भंवरलाल ने रिश्तेदारों से 20 लाख रुपए लाकर डीडवाना में लाडनूं पुलिया के पास सहीराम को दिए। बाद मुझे बांठड़ी में तीतरी चौराहे के पास उतारकर बोलेरो लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।