नागौर

ढाणी के बाहर सो रहे बुजुर्ग दम्पती पर जानलेवा हमला

मूण्डवा पुलिस ने किया मामला दर्ज- संदिग्ध लोगों से कर रही पूछताछ

2 min read
Oct 09, 2022
Crime against ST: मध्य प्रदेश व राजस्थान में आदिवासियों पर अत्याचार-प्रताडऩा के सर्वाधिक मामले

मूण्डवा- नागौर जिले के मूण्डवा थाना पुलिस ने बुुजुर्ग दम्पती पर जान लेवा हमले का मामला दर्ज किया है। जोधपुर में उपचाराधीन दम्पती के पर्चा बयानों के आधार पर मूण्डवा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। संगीन मारपीट के बावजूद चोरी या लूटपाट नहीं होना भी खास बात है। पुरानी रंजिश, पारिवारिक या सम्पत्ति के विवाद के चलते जान लेवा हमले के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
पर्चा बयानों के आधार पर पुलिस जांच को गति मिली है। पुलिस के अनुसार हमले में घायल धारूराम (72) पुत्र पूनाराम का जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पत्नी को छुट्टी दे दी गई है।

यह था मामला
गौरतलब है कि शहर के क्यार की ढाणियों के पास खेत में ढाणी के बाहर सो रहे वृद्ध दम्पती पर शुक्रवार रात को अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना में मूण्डवा निवासी धारूराम बावरी (72) पुत्र पुनाराम व उसकी पत्नी आसुड़ी (70) गंभीर घायल हो गए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।वे घायल हालत में करीब आधा किलोमीटर तक चलकर गए तथा दूसरी ढाणी में आवाज देकर लोगों को जगाया और अपने बेटों को सूचना देने को कहा। इसके बाद दोनों घायलाें को मूण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां डा. राकेश सिरोही व नर्सिंग ऑफिसर रामेश्वर मिर्धा ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया ।

नागौर से एएसपी राजेश मीणा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मूण्डवा पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सांखला व थानाधिकारी रिछपालसिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और वहां पहुंचे लोगों से जानकारी जुटाई। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। निकट संबंधियों ने बताया कि धारूराम व उसकी पत्नी ही खेत में रहते हैं। धारूराम मिलनसार स्वभाव का है।
पुलिस के लिए बनी पहेली

इस वारदात में पति-पत्नी दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ऐसा लग रहा था कि हमलावर ने पहले धारूराम के सिर पर वार किया। उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया तो उसके सिर में चोट आई तथा हाथ की अंगुलियां भी कट गई। वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वृद्धा के पहना हुआ आभूषण भी सुरक्षित है। ढाणी से किसी प्रकार की चोरी का भी कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा। ऐसे में वारदात करना पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। हालांकि घटना की जानकारी के लिए मूण्डवा पुलिस का एक हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल जोधपुर भेजे गए हैं। पुलिस क्षेत्र के बदमाश प्रकृति के लोगों पर नजर रखे हुए हैं। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों व कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है।
हर पहलू पर जांच

सूत्र बताते हैं कि पुलिस की जांच में यह तो सामने आ ही गया कि लूट/चोरी इस हमले का कारण नहीं था। पुरानी रंजिश अथवा किसी अन्य कारणों के बाबत भी पुलिस ने रविवार को भी घायल दंपती के आसपास रहने वालों से भी जानकारी ली। करीब आधा दर्जन संदिग्ध इस मामले में रडार पर हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

इनका कहना

मामले में हर एंगल से अनुसंधान किया जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

-विजय सांखला, सीओ मूण्डवा

Published on:
09 Oct 2022 11:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर