
parbatsar news
परबतसर. लॉयन्स क्लब परबतसर के तत्वावधान में एवं उपाध्यक्ष प्रथम लक्ष्मणसिंह सांचोर के पुत्र देववृतसिंह के जन्मदिन के अवसर पर सांचोर ग्राम में भूख से राहत कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद 30 परिवारों को आटा, तेल, चावल और दाल भोजन सामग्री वितरित की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि लॉयन्स क्लब का उद्देश्य है जरूरतमंद की सेवा करना। प्रान्तीय सभापति प्रशासन रमेशचंद बोहरा ने लॉयन्स क्लब के मधुमेह व मोतियाबिंद ऑपरेशन केम्प में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को जांच करवाने की अपील की। क्लब अध्यक्ष रामेश्वरलाल टाक ने कार्यक्रम आयोजक भामाशाह परिवार को धन्यवाद दिया और साथ देववृतसिंह को क्लब की तरफ से शुभकामनाएं दी। आयोजक उपाध्यक्ष प्रथम लक्ष्मणसिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे परिवार की तरफ से सभी का आभार जताया साथ ही ग्रामवासियों से अपनी मातृभूमि से लगाव को प्रकट करते हुए ग्रामवासियों से नशामुक्ति के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने पर जोर दिया। मंच संचालन मोतीसिंह रुणिजा ने किया। इस अवसर पर सचिव बीरमाराम मुरावतिया, प्रान्तीय सभापति टेलेंट सर्च अब्बास खान पठान, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा, गोरधनलाल जांगिड़, डॉ विक्रम सिंह खिडिय़ा, जतनाराम, अशोक सिंह किनसरिया, अजीज खान, ओमाराम कांटिया, कन्हैयालाल रांकावत, चावंड सिंह, बहादुर सिंह, शिम्भु सिंह, उमराव सिंह, प्रवीण सिंह, नाहर सिंह, आदि लोग मौजूद थे।
Published on:
28 Sept 2019 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
