scriptनेत्र रोगियों को रोशनी से देने से बड़ा कोई पुण्य नहीं | Do not have any virtue greater than giving light to the eye patients | Patrika News
नागौर

नेत्र रोगियों को रोशनी से देने से बड़ा कोई पुण्य नहीं

https://www.patrika.com/nagaur-news

नागौरDec 27, 2018 / 12:06 am

Ravindra Mishra

jayal

नेत्र जांच

झाड़ेली में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित
जायल । ग्राम झाड़ेली स्थित ग्रामीण स्वाभिमान संस्थान में बुधवार को 13 वां नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीण स्वाभिमान संस्थान, दादोसा परिवार जोधपुर व मरूधर आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में ताराबाई देसाई हॉस्पीटल, जोधपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव देसाई व डॉ. संजीव देसाई की टीम ने ५४० नेत्र रोगियों की जांच कर ऑपरेशन योग्य ४५ नेत्र रोगियों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए जोधपुर रैफर किया। शिविर के दौरान नेत्र रोगियों को आवास, भोजना, दवा, परिवहन व लैंस प्रत्यारोपण संबधी समस्त व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। शिविर के दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि नेत्र रोगियों को रोशनी उपलब्ध करवाना सबसे बड़ा पुण्य है। दुनिया की सुन्दरता को नेत्र रोगी देख नहीं पाते हैं, उसे रोशनी देकर नया जीवन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन को परोपकार में लगाकर ही अपना जीवन धन्य बना सकते हैं। किसान नेता रामधन पोटलिया, रामचन्द्र पोटलिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र डिडेल, जीयाराम धोजक, लक्ष्मीनारायण विश्नोई, गुमानराम कड़वासरा, मोहनराम पोटलिया, रामनारायण झाड़वाल सहित अतिथियों ने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो