scriptआबकारी ने ढाबों पर बिक रही शराब पकड़ी, सात प्रकरण दर्ज | Excise caught selling liquor at dhabas, seven cases registered | Patrika News
नागौर

आबकारी ने ढाबों पर बिक रही शराब पकड़ी, सात प्रकरण दर्ज

पंचायतराज चुनाव के मद्देनजर शराब की अवैध बिकवाली बढ़ी

नागौरNov 29, 2020 / 08:33 pm

Jitesh kumar Rawal

आबकारी ने ढाबों पर बिक रही शराब पकड़ी, सात प्रकरण दर्ज

आबकारी ने ढाबों पर बिक रही शराब पकड़ी, सात प्रकरण दर्ज

नागौर. पंचायतराज चुनाव के मद्देनजर शराब की अवैध बिकवाली हो रही है। हाइवे के ढाबों पर बिक रही शराब को लेकर आबकारी महकमा सक्रिय हो गया है। शनिवार को कुल सात मामले दर्ज किए गए, जिसमें से चार मामले ढाबों पर शराब बेचने के रहे।
जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर पंचायतराज चुनावों के दौरान विशेष धावा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार व शनिवार को डीडवाना आबकारी वृत्त क्षेत्र में सघन कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम व अरविंदप्रताप सिंह का नेतृत्व रहा। इस दौरान कुल सात अभियोग दर्ज किए गए। संवेदनशील ग्राम बड़ाबरा में तीन अभियोग दर्ज कर अवैध रूप से रखी 11 लीटर शराब को जब्त किया। वहीं, छोटी खाटू में हाइवे होटल पर दबिश देकर 28 पव्वे देशी शराब जब्त की। डीडवाना शहर एवं हाइवे स्थित होटल शांति पैलेस में अवैध रूप से शराब बेचान पाए जाने पर कार्रवाई की। यहां से विभिन्न ब्रांड के 27 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई। संगम पैलेस से 25 बीयर की बोतलें बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। वहीं, होटल श्रीराम से 12 बोतल बीयर व देसी शराब के तीस पव्वे बरामद किए गए। कार्रवाई में प्रहराधिकारी गोरधनराम, जमादार सुरेन्द्रसिंह समेत नागौर, डीडवाना, नावां के आबकारी जाब्ता भाग लिया।
पत्रिका ने उठाया मुद्दा
चुनाव के मद्देनजर शराब माफिया की सक्रियता को लेकर राजस्थान पत्रिका मामला उठा चुकी है। 28 नवम्बर को ‘पंचायत चुनाव में सक्रिय हुए शराब तस्कर तो आबकारी विभाग भी हुआ मुस्तैदÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस पर ध्यान आकर्षित किया था। इसमें बताया था कि ढाबों व होटलों की आड़ में अवैध रूप से शराब आसानी से खपाई जा रही है।

Home / Nagaur / आबकारी ने ढाबों पर बिक रही शराब पकड़ी, सात प्रकरण दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो