14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों की अब बल्ले-बल्ले

नागौर में भूमि विकास बैंक की ओर से इस साल किसानों को 438.17 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है। हालांकि यह यह वितरण कुल लक्ष्य का महज 44 प्रतिशत है, लेक

2 min read
Google source verification
Nagaur patrika

Now the winter comes, the flowers blossom in the fields

नागौर. भूमि विकास सहकारी बैंक की ओर से इस साल 985 लाख रुपए का विभिन्न योजनाओं में ऋण देने का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें अब तक कुल 438.17 लाख की राशि वितरित की जा चुकी है। बैंक अधिकारियों का कहना है इस बार उच्च स्तर पर हुए फैसलों में सभी ऋणों में ब्याज दर कम कर दी गई है। 12.10 प्रतिशत से 11.70 करने के साथ ही ऋणियों को राहत देने का प्रयास किया गया है। भूमि विकास बैंक के अधिकारियों के अनुसार बैंक से ऋण लेने वाले ऋणियों में घटी हुई ब्याज दर का सर्वाधिक लाभ कृषि से जुड़े कार्यों के लिए ऋण लेने वाले किसानों को मिलेगा। कृषि कार्यों के ऋण पर यथासमय किस्तों का चुकारा करने की स्थिति में पांच प्रतिशत की अनुदान योजना की ब्याज में छूट मिलने पर यह सुविधा किसानों को राहत पहुंचाएगी। बैंक की ओर से निर्धारित किए गए ऋण लक्ष्यों में लघु सिंचाई का 25 लाख, कृषि यंत्रीकरण पर 300 लाख, विविधिकृत पर 450 लाख,अकृषि पर 10 लाख एवं जनमंगल आवास पर 200 लाख का लक्ष्य रहेगा। इसमें लघु सिंचाई अब तक 5.30 लाख, कृषि यंत्रीकरण पर 161.35 लाख, विविधिकृत पर 128.09 लाख, अकृषि पर 22.60 लाख एवं जनमंगल आवास पर 120.83 लाख का ऋण दिया जा चुका है। कुल मिलाकर निर्धारित लक्ष्य का 44.48 प्रतिशत तक का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। शेष लक्ष्य की पूर्ति भी जल्द कर ली जाएगी। भूमि विकास बैंक के अधिकारियों का कहना है कि ऋण के लिए जिले की किसी भी तहसील का काश्तकार आवेदन कर सकता है। काश्तकारों को जानकारी दिए जाने के लिए बाकायदा विभाग की ओर से टीम बनाई गई है। ग्राम पंचायतों में भी ऋण वितरण योजनाओं की जानकारी दिए जाने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है। ताकी अधिकाधिक किसानों तक इसकी जानकारी पहुंच सके।
इनका कहना है...
&ग्रामीणों को पंचायतवार बैंक से जुड़ी कृषि ऋण योजनाओं सहित अन्य जानकारियां देने का कार्य तेज कर दिया है। अब तक निर्धारित ऋण वितरण लक्ष्य का 44.48 लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
जयपाल गोदारा, सचिव, भूमि विकास बैंक नागौर