नागौर

कपास मील में लगी आग

https://www.patrika.com/nagaur-news

less than 1 minute read
Oct 25, 2018
Fire, 7-year-old girl burnt alive

खींवसर। नागौर रोड़ स्थित एक जिनिंग मील में बुधवार शाम को आग लगने से करीब 55 लाख रुपए की रूई जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। 220 केवी जीएसएस के समीप स्थित कपास मील में बुधवार शाम को शॉर्ट सर्किट से लगी आग पास में पड़ी रूई में फैल गई। आग की लपटें व धुआं उठता देख आस.-पास के दुकानदार दौडकऱ मौके पर पहुंचे और नलकूप से आग बुझाने के प्रयास करने लगे। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पाया गया। रूई जलने के साथ ही विद्युत संसाधनों का भी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर खींवसर पुलिस थाने से एएसआई भगवानाराम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। मील के करण मुण्डेल ने बताया कि आग में एक हजार क्विंटल रूई जलकर राख हो गई। मील के अन्य संसाधनों को भी आग से नुकसान है।
दमकल पहुंचने से पहले पा लिया काबू
आग की घटना के दौरान ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर अग्रिशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने मील के अन्य स्थानों पर आग फैलने से बचा लिया हालांकि आग से लाखों रूपए की रूई जलकर राख हो गई। घटना के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई। पीडि़त मील संचालक ने पुलिस को घटना की रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें

पोल पर लगे मीटर ले रहे हवा की रीडिंग

Published on:
25 Oct 2018 12:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर