लाडनूं स्थानीय तेली रोड गली में सिनेमा हॉल के पास स्थित जाकिर हुसैन कबाड़ी के जेडी स्क्रेप गोदाम में आग लग गई। इससे वहां रखा स्क्रेप सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब ढाई बजे लगी आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी गोदाम मालिक जाकिर कबाड़ी और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन लाडनूं नगर पालिका की फायर ब्रिगेड वाहन का कोई चालक मौजूद नहीं होने व गाड़ी खराब होने से नहीं पहुंची। फिर सुजानगढ फोन किया गया। करीब पांच घंटे मशक्कत के बाद दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लोगों ने पानी की बाल्टियां भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक समस्त प्रकार का स्क्रेप का सामान जल चुका था। इस सम्बंध में गोदाम मालिक जाकिर हुसैन तेली ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि गोदाम में विद्युत के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसको फायर ब्रिगेड सुजानगढ़ ने पहुंचकर काबू पाया।
दो महीनों से खराब फायर ब्रिगेड
स्क्रैपर गोदाम में रात्रि करीब साढ़े 3 बजे आग की लपटें व धुआं उठने लगा तो लोगों ने संचालक जाकिर दईया व पार्षद बाबूलाल दईया को इसकी सूचना दी। परिवार के साथ वह गोदाम पर पहुंचे और लाडनूं नगर पालिका में दमकल भेजने के लिए फोन किया तो उनको दमकल खराब होने व गैरेज में होने की सूचना मिली। तब सूचना सुजानगढ़ देनी पड़ी।