
नागौर. राहगीर को फूल व मास्क देकर समझाइश करतीं आयुक्त।
नागौर. कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से मास्क वितरित किए गए। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों ने पैदल भ्रमण कर जागरूकता जगाई।
आयुक्त मनीषा चौधरी के अनुसार अभियान प्रभारी कलीम अशरफ, राजस्व निरीक्षक जयसिंह राठौड़, महेन्द्र शर्मा, विजय बारासा समेत अन्य कर्मचारियों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान शहर में बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों के चालान काटे गए। आयुक्त ने जागरूकता का संदेश दिया एवं गुलाब का फूल देकर समझाइश की। सफाई निरीक्षकों ने मास्क वितरण किया। आयुक्त ने विभिन्न गली मोहल्लों में सफाई एवं सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया। एक्सइएन रामप्रसाद मीणा, मोहम्मद अजहरूदीन, करण, राहुल चांवरिया, प्रेम गुजराती, रामेश्वरलाल, अशोककुमार समेत अन्य कर्मचारी साथ रहे।
निरीक्षण किया
आयुक्त ने अधिशाषी अभियंता रामप्रसाद मीणा के साथ बालवा रोड स्थित एसटीपी केन्द्र एवं शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में सफाई व सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को कार्य में सुधार के लिए निर्देशित किया। परिषद कार्यालय में सफाई निरीक्षक, जमादार व कचरा परिवहन ठेकेदारों की बैठक ली। उन्हें शहर में सफाई कार्य में सुधार के निर्देश दिए।
बिना मास्क कार्य करने का आरोप
नागौर. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुमेर चौधरी ने नगर परिषद के सफाईकर्मियों पर बिना मास्क कार्य करने का आरोप लगाया है। जिला कलक्टर को भेजे पत्र में बताया कि नगर परिषद के सफाईकर्मी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कर्मचारियों को मास्क पहनने के लिए पाबंद करने का आग्रह किया है।
Published on:
02 Dec 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
